LIC के कर्मचारियों को भारत सरकार ने दिया शानदार गिफ्ट

हाल ही में एलआईसी कंपनी में काम करने वाले लाखो कर्मचारियों को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है दरअसल सरकार इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है होली से पहले कर्मचारियों को तोहफा मिल जाएगा जाने पूरी खबर
 

Haryana Update : भारत सरकार ने देश की सबसे बड़ी सरकारी LIC लाइफ इश्योरेंस कॉर्पोरेशन के 1.10 लाख से ज्यादा Employees को होली से पहले खुशखबरी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Employees की सैलरी में 17 % की वृद्धि को मंजूरी  दे दी गई है। 

LIC के Employees के salary में वृद्धि पर यह मंजूरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक Employees के लिए इसी तरह की वृद्धि को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा कि एलआईसी Employees के लिए salary वृद्धि का यह फैसला एक अगस्त, 2022 से प्रभावी है।इसके साथ एलआईसी में एक अप्रैल, 2010 के बाद शामिल हुए लगभग 24,000 Employees का एनपीएस योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है।

इस खबर के अरने के पहले केंद्र सरकार के Employees के डीए में सरकार ने 4 % का इजाफा किया था। अब यह बढ़कर 50 % तक हो गया है। नई दर एक जनवरी, 2024 से लागू हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने यह फैसला लिया था।

बता दें कि इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी थी। डीए में वृद्धि का केंद्रीय Employees को बेसब्री से इंतजार था। यह Employees के salary का एक कम्‍पोनेंट होता है। इसका मकसद महंगाई के असर को कम करना होता है। डीए के बढ़कर 50 % तक पहुंचने से अन्य भत्तों और सैलरी कम्‍पोनेंट में भी वृद्धि हुई है।


और बता दें कि इसके साथ ही, एलआईसी के 30,000 से ज्यादा पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को वन-टाइम एक्स-ग्रेसिया Payments को मंजूरी दी गई है। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने एक नवंबर, 2022 से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक Employees के लिए 17 प्रतिशत salary वृद्धि पर सहमति जताई थी।