Haryana News: खट्टर सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, दिवाली के अवसर पर इस फसल के MSP में कर दी बढ़ोतरी
MSP increase:आप सभी देख पा रहे होगे दिवाली आ रही है और इसी अवसर पर खट्टर सरकार ने किसानों को खुशखबरी दी है, आपको बता दे कि उन्होने एक फसर के मूल्य में बढ़ोतरी की है।
Nov 7, 2023, 11:41 IST
Haryana Update: आपको बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ताऊ खट्टर ने दिवाली के अवसर पर किसानों को खुशखबरी दी है। सोमवार को CM मनोहर लाल ने गन्ने के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
ताऊ खट्टर ने टीट्व में किया ऐलान
“मेरे गन्ना उत्पादक भाइयों और बहनों के लिए, मैं आज हरियाणा में गन्ने की प्रति क्विंटल दर ₹372 से ₹386 करने की घोषणा करता हूँ,”
हमारे किसानों को खुशी है कि देश में गन्ने की सबसे ऊंची दर होगी। मैं आज घोषणा करता हूँ कि अगले वर्ष दर ₹400 प्रति क्विंटल होगी।