HDFC Bank ग्राहकों को लगा झटका, बदल गए नियम, जानिए 

HDFC Bank customers got a shock, the rules changed, know
 

Haryana Update. HDFC Bank Hiked MCLR Rates: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आज से बड़ा बदलाव हो गया है. बैंक ने सभी अवधि की MCLR दरों में इजाफा कर दिया है.

 

लोन लेने वालों के लिए सबी अवधि के एमसीएलआर रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. नई दरें आज से यानी 7 सितंबर से लागू हो गई हैं. 

 

Also Read This News- Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, एक बार फिर हुआ रेट में बदलाव, जानिए ताजे भाव

महंगे हो गए हैं सभी तरह के लोन
MCLR Rates में हुए इजाफे के बाद नए और मौजूदा दोनों ही तरह के ग्राहकों को महंगा लोन मिलेगा. इसमें होम लोन, ऑटो लोन और अन्य सभी तरह के लोन शामिल हैं.

 

चेक करें नए रेट्स
HDFC Bank की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल के एमसीएल रेट्स में इजाफा हो गया है, जिसके बाद नई दरें 8.2 फीसदी हो गई है. वहीं, ओवरनाइट दरों की बात करें तो वह अब बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई है. 

चेक करें एक महीने-तीन महीने के रेट्स
बैंक ने बताया कि एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए, एमसीएलआर की दर क्रमशः 7.90 फीसदी, 7.95 फीसदी और 8.05 फीसदी होगा.


पिछले महीने भी हुआ था इजाफा
इसके अलावा पिछले महीने भी बैंक ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया था. बैंक ने आखिरी बार MCLR की दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. 

ALso Read This News- Gas Price: गैस सिलेन्डर की कीमत मे जल्द होगी कटौती, सरकार ने उठाया ये कदम

क्या होता है MCLR Rates?
आपको बता दें मौजूदा समय में सभी फ्लोटिंग रेट्स वाले लोन एमसीएलआर या फिर एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट से जुड़ा है. अप्रैल 2016 में एमसीएलआर की शुरुआत की गई थी.

आरबीआई के नए गाइडलाइंस के मुताबिक अब कमर्शियल बैंक बेस रेट के बदले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर के आधार पर कर्ज देते हैं.

aryana Update.