UP के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश 

मौसम विभाग ने हाल ही में जानकारी दी है यूपी के इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार है अगर आप भी जिलों में रहते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है जानिए मौसम का हाल
 

Haryana Update : UP के Mausam की बात करे तो यहां Mausam का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. पूरे UP में कई जगहों पर बादलों ने अपना डेरा डाल रखा है. 30 और 31 March 2024 को UP की राजधानी लखनऊ, धार्मिक नगरी वाराणसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड में कई जगहों पर आंधी-पानी आने की संभावना है. Mausam विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. 

मेघ गर्जन और Rain के साथ Bijli गिरने के आसार

इन दिनों वेर्स्टन डिस्टरबेंस के चलते Mausam में काफी उतार-चढाव देखा जा रहा है। मध्य भारत में अवस्थित प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से आने वाली नमी के कारण इसका असर UP में देखने को मिलेगा. इसी वजह से आंधी, तूफान,गरज चमक और Rain के आसार बन रहे हैं. 


Mausam विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि 30 से लेकर 31 March तक Mausam करवट लेगा. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ Bijli गिरने की संभावना भी बन रही है. साथी ही सतही तेज हवा चलने के भी आसार बन रहे हैं. Mausam विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि लखनऊ, बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा के साथ बादल गरज-चमक सकते हैं. इसके साथ ही सूबे के करीब 46 जिलों में Rain हो सकती है. 

UP के इन इलाकों के लोग रहें सावधान

बता दें कि अगले दो दिनों तक UP के कई जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ Bijli भी गिर सकती है. ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण Mausam करवट ले रहा है. 

इसके चलते चित्रकूट,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात समेत महोबा, झांसी, ललितपुर में और इसके आसपास के इलाको में मेघ गर्जन और Bijli गिरने की संभावना है. उन्होंने इन Area को लोगों को सावधान रहने की सलाह दी.

तेज आंधी आनें के है तगड़े आसार

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 और 31 March को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी आ सकती है. आंधी-पानी के आने से Mausam के तापमान में गिरावट दर्ज की जा जाएगी. लोगों को बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. 

उन्होंने बताया कि तापमान में करीब तीन से चार Degree सेल्सियस गिरावट देखी जा सकती है. Mausam वैज्ञानिक ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह से तेज धूप निकलेगी और तापमान 40 Degree सेल्सियस पहुंच सकता है.