Indian Railway: इस रुट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने लिया फैसला

पाटलिपुत्र-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा. इससे यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. रेलवे के द्वारा फैसला लिया गया है. जानिए विस्तार से...

 

Haryana Update, New Delhi:   गया के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उनको पटना जाने में कोई समस्या नहीं होगी. क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. 

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन के अवधि में विस्तार किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 मार्च तक किया गया है. 

वहीं, गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति अगरतला स्पेशल 4 जनवरी से 28 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से 7 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.

ये है टाइमिंग

गौरतलब हो कि पाटलिपुत्र-गया स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से 10:30 बजे खुलती है जो 11:00 बजे पटना जंक्शन होते हुए पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर, बेला होते हुए 14:00 बजे गया स्टेशन पहुंचती है. अब इसके समय विस्तार से लोगों की यात्रा सुगम होगी.

इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन की ठहराव करने का निर्णय 28 दिसंबर से लिया गया है. हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को सासाराम स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. 

28 दिसंबर से गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 20:32 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 20:34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 30 दिसंबर से गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 3:07 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 3:09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.