IRCTC : भारत के ये रेलवे स्टेशन है सबसे सुंदर, इनकी टक्कर का और कहीं नहीं

भारत खूबसूरती के मामले में सभी देशों से बहुत आगे है भारत में घूमने के लिए बहुत सारी जगह हैं जहां पर जाकर आपकी रूह भी खुश हो जाती है आज हम भारत के कुछ ऐसे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिनको देखकर आप चकाचौंध रह जाएंगे
 

Haryana Update : india दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Railway नेटवर्क है। Railway का इस्तेमाल कम दूरी में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए किया जाता है। india के Railway स्टेशन भी खूबसूरती के मामले में पीछे नहीं है। india में ऐसे कई Railway स्टेशन हैं, जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। आज इस आर्टिकल में हम आपको india के सबसे खूबसूरत Railway Stations के बारे में बताएंगे, जहां से आपका वापस आने का मन नहीं करेगा।

कारवार रेलेव स्टेशन 

दूध सागर रेलेव स्टेशन, गोवा 

काठगोदाम Station भी बेहद सुंदर है। यह स्टेशन हल्द्वानी से करीब 7 किमी दूर है। 

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी खूबसूरती के मामले में कम नहीं है। कई फिल्मों में भी इस स्टेशन को दिखाया गया है। इस स्टेशन में 18 प्लेटफॉर्म हैं। बाहर से देखने पर यह स्टेशन महल जैसा दिखता है। 

हावड़ा जंक्शन Railway स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल है। 

बड़ोग स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

चारबाग Railway स्टेशन, लखनऊ 

चेरुकारा Railway स्टेशन, केरल