यूपी और बिहार में 156 स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ फैसला

हाल ही में रेलवे की ओर से यूपी बिहार वालों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है सेंट्रल रेलवे ने मुंबई और यूपी बिहार के अलग-अलग गंतव्य के बीच 156 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है आईए जानते हैं विस्तार से
 

Haryana Update : Yogi सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगीकरण को रफ्तार देने के लिए ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ के गठन को मंजूरी दी है. वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है 

दरअसल,  मुख्‍यमंत्री Yogi आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि 1976 में Noida का गठन हुआ था. इस दौरान Township विकसित किए जाने की बात कही गई थी. इसी तर्ज पर बुंदेलखंड मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तारीकरण एवं नई औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन Yojana के अंतर्गत इसकी Starting की गई है.

UP के विकास में बड़ा योगदान करेगा यह Project वित्त मंत्री-

Govt के इस फैसले की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ा फैसला है. इससे झांसी के आसपास का जितना क्षेत्र है, उसका व्यापक स्तर पर विकास होगा. यह UP के विकास में बड़ा योगदान करेगा. झांसी Railway कनेक्टिविटी का बड़ा सेंटर है और इसके लिए झांसी-ललितपुर मार्ग, झांसी-ग्‍वालियर मार्ग पर Jamin ली जा रही है.

करीब 6,000 312 करोड़ रुपये होंगे खर्च-

उन्होंने कहा कि Jhansi में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा यह विकसित किया जाएगा. 47 साल के बाद यह 1st मौका है, जब इस प्रकार का कोई भी औद्योगिक विकास प्राधिकरण गठित हो रहा है. इसमें 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन ली ली  जा रही है.

इसकी Kimat 6 हजार 312 करोड़ रुपये है. इसके लिए 5 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था पिछले Year March के Budget में की गई थी. अब इस साल भी इसके लिए पैसे की व्यवस्था की जा रही है. इसमें 8 हजार एकड़ भूमि ग्राम समाज की है.