Kisan News : किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त, अगर नहीं किया ये काम

अगर आप एक किसान है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है किसानो की स्कीम को लेकर सरकारने बड़ा ऐलान किया है 16वीं किस्त का पैसा किसानों को मिल चुका है अब 17वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में आएगा लेकिन जिन किसानों ने यह काम नहीं करवाया है वह फटाक से करवा ले वरना उनके खातों में 17वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा
 
Kisan News : किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त, अगर नहीं किया ये काम

Haryana Update : Kisano की आर्थिक मदद के लिए Govt ने 1 दिसंबर 2018 को Kisan सम्मान निधि Yojana की शुरूआत की थी। इस Yojana के तहत Kisano को साल में तीन बार दो दो हजार रुपये की किश्त दी जाती है। देश के करोड़ों Kisan इस Yojana का लाभ उठा रहे हैं। हाल ही में Govt ने फरवरी महीने की 28 तारीख को Kisano के खाते में 16वीं किश्त का पैसा डाला था। देश के करोड़ों Kisano को 16वीं किश्त के 2,000 रुपये मिले।

 लेकिन वहीं, कुछ Kisano को वंचित भी रहना पड़ा। क्योंकि Yojana का लाभ उठा रहे Kisano को Govt ने किश्त जारी करने से पहले e-KYC करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिन Kisano ने e-KYC नहीं करवाई उनके खातों में 16वीं किश्त का पैसा नहीं आया। अब Kisano को 17वीं किश्त का इंतजार है। पीएम Kisan सम्मान निधि Yojana की 17वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC करवाना जरूरी है। 

साल में 3 किश्तों का होता है भुगतान 

बता दें कि PM Kisan Yojana के माध्यम से Kisano को प्रति Year ₹6000 की वित्तीय मड्ड प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी खेती की खर्च को कम कर सकें. यह राशि  3 किस्तों के माध्यम से Kisano के खातों में भेजी जाती है और हर 4 महीने बाद Kisano को एक किश्त मिलती है. 

31 March से पहले करवा लें ये काम- 

पीएम Kisan सम्मान निधि Yojana के तहत अग्रिम सम्मान निधि की किश्त पाने के लिए सभी लाभार्थी Kisano के पास सुनहरा अवसर है. तुरंत ही 31 March 2024 तक अपनी e-KYC पूरी करवाएं और सम्मान निधि का लाभ उठाएं. पीएम Kisan मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. Kisan CSC के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से e-KYC करवा सकते हैं. Kisan pmkisan.gov.in की website पर जाकर OTP के माध्यम से भी e-KYC करा सकते हैं.


PM Kisan ऐप से करें e-KYC

पीएम Kisan ऐप के तहत Kisan फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से e-kyc करवा सकते हैं.

Play Store से PM Kisan APP डाउनलोड करें
ऐप में आधार Number और बेनिफिशरी ID डालकर Login करें
Mobile नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC को पूरा करें

CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
Kisan अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन और e-KYC दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में सारा मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया भी बताएंगे.