जल्द ही लॉन्च होने वाली है Maruti Suzuki Swift Facelift कार, 30 KMPL की देगी माइलेज

जल्द ही ये कार दस्तक देने वाली है. इस कार में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस वजह से लोगों को खूब पंसद आ रही है. जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से... 
 

Haryana Update, New Delhi:   आने वाले साल यान‌ि 2024 में ऑटोमोबाइल मार्केट के बूम पर रहने के कयास हैं. ऐसा इसलिए भी‌ क्योंकि लोगों की भारी डिमांड है और कंपनियां भी इसे पूरा करने के लिए अपनी गाड़ियों के लेटेस्ट मॉडल बाजार में उतार रही हैं. प्रीमियम सेगमेंट से लेकर बजट कारें और हैचबैक के कई मॉडल्स बाजार में दस्तक देंगे. 

इस दौरान कुछ ऐसी गाड़ियां भी साल की शुरुआत में ही दस्तक देने को तैयार हैं जो मिडिल क्लास फैमिलीज के लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगी. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को चुनौती देने के लिए ऐसी ही एक कार देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी भी लॉन्च करने जा रही है. 

हालांकि ये कार देश में पिछले करीब डेढ़ दशक से मौजूद है और लोगों की पसंदीदा हैचबैक रही है लेकिन अब इसको कंपनी ने पूरी तरह से बदलने के लिए कमर कस ली है. कार को कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है. अब कार के लॉन्च को लेकर खबरें है कि ये फरवरी 2024 में मारुति बाजार में उतार देगी. 

ये हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कार देश भर में छोटी फैमिलीज की फेवरेट रही है और लोगों की दीवानगी इसको लेकर इस कदर है है कि ये कलगातार टॉप सेलिंग कारों में अपनी जगह भी बनाती आई है.

हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी स्विफट (Maruti Suzuki Swift Facelift) की. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक स्विफ्ट को न केवल कंपनी नया लुक देने जा रही है बल्कि इसके इंजन को भी इस बार पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. 

ये अब आपको हाईब्रिड के ऑप्‍शन में मिलेगी जिसके बाद इसका माइलेज किसी भी सीएनजी कार के टक्कर का होगा.

दो इंजन ऑप्‍शन और शानदार माइलेज

नई स्विफ्ट में कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन देगी. इसमें कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देने जा रही है. इस इंजन के साथ सीएनजी का वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. वहीं दूसरा इंजन कंपनी 1.2 लीटर हाईब्रिड देगी. ये एक स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन होगा और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा होने की उम्मीद है.

बदल जाएगा डिजाइन

मारुति सुजुकी कार का डिजाइन भी बदल रही है. अब कार की कुल लंबाई 15 मी.मी. ज्यादा होगी. इसको कुछ कुछ क्रॉसओवर जैसा डिजाइन दिया गया है. हालांकि स्विफ्ट के सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स अभी भी देखने को मिलेंगे.

कार में अब आपको एलईडी डीआरएल के साथ ही नए बंपर, ग्रिल, रियर बंपर का नया डिजाइन, एलईडी टेललैंप्स और गेट्स का भी नया डिजाइन दिखेगा. इसी के साथ कार के इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदला गया है. कार में आपको नई और प्रीमियम अपहॉल्‍स्ट्री देखने को मिलेगी. इसी के साथ कार में एसी वेंट्स, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को भी बदल दिया गया है. अब ये आपको डुअल टोन कलर थीम में दिखेगी.

फीचर्स होंगे शानदार

कार में सेफ्टी फीचर्स का भी कंपनी ने पूरा ध्यान रखा है. कार में अब 6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी. इसी के सा‌थ एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट्स जैसे कई सेफ्टी फीचर मिलेंगे. 

वहीं 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली 6 वे एडजस्टेबल सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, रियर एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, वायरलैस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

क्या होगी कीमत

हालांकि कंपनी ने फिलहाल कार की डीटेल्स और कीमत के संबंध में कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि नई स्विफ्ट आपको 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 14 लाख रुपये के बीच उपलब्‍ध होगी.