Maruti Suzuki के 7 सीटर कार की बढ़ी डिमांड
Haryana Update : Maruti Suzuki ने अपनी March Month की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की बिक्री इस बार भी अच्छी साबित हुई है। एक बार फिर Maruti Suzuki Eeco को खूब पसंद किया गया है। कम कीमत और बढ़िया Mieladge के चलते ईको की बिक्री एक बार फिर बढ़ी है। हर महीने यह कार 10,000 का आंकड़ा Cross कर रही है।
दरअसल यह एक वैल्यू फॉर मनी गाड़ी है। Petrol और CNG का Option भी इसमें आपको मिल जाता है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट और ईको के कुछ खास फीचर्स
खूब बिकी Maruti Eeco
पिछले महीने Maruti Suzuki ने EECO की 12,019यूनिट्स की बिक्री की जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,995 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। सेल्स रिपोर्ट्स के आधार पर यह आंकड़े काफी बेहतर कहे जा सकते हैं। इसके अलावा इस साल फरवरी महीने में भी Eeco की खूब बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस साल फरवरी में Ecco की Total 12,147 Units की बिक्री की थी जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में बिक्री का यह आंकड़ा 11,352 Units का रहा था।
CNG मोड पर 27km की Mieladge
इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki ईको में 1.2L लीटर का Petrol इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Mieladge की बात करें तो Petrol मोड पर ईको 20kmpl की Mieladge ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27km/kg की Mieladge देती है। यानी यह मॉडल कीमत और Mieladge के लिहाज से काफी किफायती है।
5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन
Maruti Suzuki ने ईको को 5 सीटर और 7 सीटर Option में पेश किया है। यह 13 वेरिएंट में आती है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका Use एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। Safty के लिए इसमें 2 एयरबैग, ABS+EBD, स्लाइडिंग डोर्स, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।