Mother's Day 2023: मदर्स डे को घर बैठे बनाये कुछ खास! मां को दीजिये ये खास सरप्राईज  

आप इस दिन को खास बनाने के लिए मां के साथ उन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं, जो मदर्स के बलिदान और योगदान पर बेस्ड हैं. तो आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में. बता दें कि इस बार मदर्स डे रविवार 14 मई को सेलिब्रेट किया जायेगा.

 

Mother’s Day 2023: मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग तरीके तलाशते हैं. बहुत लोग ऐसे भी हैं जो घर पर इस दिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार मदर्स डे (Mother’s day) को मां के साथ घर पर मनाने की सोच रहे हैं. तो उनके साथ कुछ खास फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.

कई बार सेहत या किसी और वजह से बहुत लोग मदर्स डे मनाने के लिए मां को लेकर बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में आप इस दिन को खास बनाने के लिए मां के साथ उन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं, जो मदर्स के बलिदान और योगदान पर बेस्ड हैं. तो आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में. बता दें कि इस बार मदर्स डे रविवार 14 मई को सेलिब्रेट किया जायेगा.

IAS questions 2023: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?

पंगा फिल्म देखें
फिल्म पंगा एक्ट्रेस कंगना रणौत और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इसमें कंगना रणौत ने नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर जया का रोल अदा किया है. जया शादी और मां बनने के कई वर्षों के बाद कबड्डी खेलने का मन बनाती हैं और कबड्डी चैम्पियन बनती हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी हैं जो फिल्म में कॉमेडी करती नजर आती हैं.

यह भी पढ़े:धरती की सबसे सुनसान जगह 'निमों पॉइंट' हजारो किलोमीटर तक इन्सान का नामोनिशान नहीं, जानिए राज !

इंग्लिश-विंग्लिश देखें
ये फिल्म मां पर बेस्ड है जिसमें श्रीदेवी शशि नाम की हाउसवाइफ का किरदार अदा करती नजर आती हैं. वो अक्सर अपनी खराब इंग्लिश के चलते पति और बच्चों के ताने सुनती रहती हैं. इसके बाद शशि अंग्रेजी सीखने का फैसला कर लेती हैं. इस फिल्म में इमोशनल ड्रामा ही नहीं कॉमेडी भी खूब है जो आपकी मां को खूब पसंद आएगी