जिंदगी में एक बार इन जगहों पर जरूर घूम ले, जन्नत से काम नहीं है ये जगह 

अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है आज हम आपको 10 ऐसी जगह बताएंगे जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे बूढ़े होने से पहले एक बार इन जगहों पर जरूर घूम लेना चाहिए वरना बाद में पछतावा होगा
 

Haryana Update : घुमक्कड़ी का अपना ही खूब मजा है। जब आप किसी स्थान पर जाते हैं, तो न सिर्फ उसे देखते हैं बल्कि वहां की संस्कृति, इतिहास, ब्युटि, खान-पान और रहन-सहन से रूबरू होते हैं. घुमक्कड़ी के जरिए आप नई-नई Places के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और वहां मौजूद स्मारकों, मंदिरों, झीलों, मठों और Tourist Places के इतिहास और वर्तमान से आमना-सामना करते हैं. घुमक्कड़ी एक थैरेपी है, जिसके जरिए आप अपने जीवन को रंगीन बना सकते हैं और अवसाद को दूर कर सकते हैं. जब भी आप नई-नई Places को देखकर वापस अपने काम पर लौटते हैं, तो भीतर से ऊर्जावान महसूस करते हैं और नई रचनात्मकता अपने साथ लेकर लौटते हैं।


घुमक्कड़ी के जरिए आप कई तरह का Knowladge इकट्ठा करते हैं और अपने जीवन को समृद्ध करते हैं. यहां हम आपको ऐसी 10 Places के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बुढ़ापे से पहले हर हाल में घूम लेना चाहिए नहीं तो आपको लगेगा कि आपने जीवन में कुछ मिस कर दिया है.ये सारी जगहें भारत में मौजूद हैं और इनकी खूबसूरती के कारण यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. आइये इन Places के बारे में जानते हैं

1. लद्दाख

2. गोवा

3. ऊटी

4. औली

5. माउंट आबू

6. जोग फॉल्स

7. मुन्नार

8. लैंसडाउन

9. नैनीताल

10. शिमला