Hyundai की SUV धांसू फ़ीचर्स से लैस, बनी लोगो की पहली पसंद

अगर आप भी एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है हुंडई की एसयूवी में आपको इतने तगड़े फीचर मिलेंगे जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे फटाफट जानिए पूरी डिटेल
 

Haryana Update: आपको बता दें, की हुंडई की गाड़ियां भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं। कंपनी के एसयूवी लाइन-अप में बंपर (Best selling Hyundai SUV) ग्रोथ देखी जा रही है। पिछले महीने मई 2024 में हुंडई की SUV गाड़ियों की सेल में 67 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। कंपनी ने इस महीने कुल 49,151 यूनिट्स की सेल की है।

जमकर बिकी ये कार

हुंडई की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी की बात करें, तो क्रेटा (Hyundai Creta Price) सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल है। हुंडई की मई 2024 में बिकीं 49,151 यूनिट्स में से 14 हजार यूनिट्स हुंडई क्रेटा की ही सेल हुई हैं। इसके पीछे हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue Price) हैं, जिसकी 9000 यूनिट्स की पिछले महीने बिक्री हुई है। इसके बाद हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) है, जिसकी 7,900 यूनिट्स की सेल हुई।

PM Kisan Yojana : नए साल से किसानो को 5000 रुपए देगी सरकार, जानिए कैसे ?

डिलीवरी के लिए 10 हफ्तों से भी ज्यादा इंतजार 

हुंडई क्रेटा की पॉपुलेरिटी को इसी बात से समझा जा सकता है कि इस कार की बुकिंग्स काफी पेंडिंग है। हुंडई की (Hyundai Creta features) हाल ही में 65,000 बुकिंग्स पेंडिंग थीं, जिनमें से आधे से ज्यादा ऑर्डर हुंडई क्रेटा के हैं। हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि 'क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) की डिमांड काफी ज्यादा है। कस्टमर को इस मॉडल की डिलीवरी के लिए 10 हफ्तों से भी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ रहा है'।

तरुण गर्ग ने आगे बताया कि एन लाइन में केवल यही नहीं कि उसकी ज्यादा गाड़ियां बिक रही हैं। इसके अलावा हम उन लोगों (cheapest SUV in India) पर भी ध्यान दे रहे हैं कि जो इस मॉडल में कुछ अलग चाहते हैं। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने आगे बताया कि अगर देखा जाए तो क्रेटा एन लाइन की हर साल करीब 15 हजार यूनिट्स की सेल हो रही है। हुंडई क्रेटा (Best selling Hyundai Car) की एक्स-शोरूम प्राइस 10,99,900 रुपये से शुरू है।