PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने Mann ki Baat किये बड़े ऐलान

PM Modi Mann Ki Baat: PM Modi made big announcements on Mann ki Baat
 

Haryana Update. 'मन की बात' कार्यक्रम के 93वें एपिसोड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है. 

इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे. भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है.
 

 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह(Chandigarh airport now named as Shaheed Bhagat Singh) जी के नाम पर रखा जाएगा.

 

सांकेतिक भाषा पर रखे विचार(thoughts on sign language)

भारत में बरसों से एक बड़ी दिक्कत ये थी कि Sign Language के लिए कोई स्पष्ट हाव-भाव तय नहीं थे, standards नहीं थे.

इन मुश्किलों को दूर करने के लिए ही वर्ष 2015 में Indian Sign Language Research and Training Center की स्थापना हुई थी. ॉ

दो दिन पहले यानी 23 सितंबर को Sign Language Day पर, कई स्कूली पाठ्यक्रमों को भी Sign Language में Launch किया गया है. Sign Language के तय Standard को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी काफी बल दिया है.'

Also read this news: Delhi के क्लब में महिला के साथ बदतमीजी, बाउंसर्स पर लगा कपड़े फाड़ने का आरोप

पैरा स्पोर्ट्स पर क्या कहा(what about para sports)

उन्होंने कहा, 'आज भारत Para Sports में भी सफलता के परचम लहरा रहा है. हम सभी कई Tournaments में इसके साक्षी रहे हैं. आज कई लोग ऐसे हैं, जो दिव्यांगों के बीच Fitness Culture को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने में जुटे हैं. इससे दिव्यांगों के आत्मविश्वास को बहुत बल मिलता है .'(He said, 'Today India is also waving the flag of success in Para Sports. We have all been witness to this in many tournaments. Today there are many people who are engaged in promoting fitness culture among the disabled at the grassroots level. This gives a lot of strength to the self-confidence of the handicapped.)