Priyanka Chopra ने 'एग्स फ्रीज' को लेकर किया खुलासा, बोलीं- मां ने कहा ये काम करवा लो
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक बच्ची के पैरेंट हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने अपने मिड 30S में ही मां के कहने पर अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे। जानिए पूरी खबर
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल जनवरी में एक बच्ची मालती मैरी चोपड़ा जोनस के पैरेंट बने। वे शादी के 3 साल बाद पैरेंट बने थे। प्रियंका चोपड़ा में मेडिकल इशू की वजह से उन्होंने इस बच्ची के लिए सरोगेसी का सहारा लिया था।
अपने एक हालिया इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि वह निक से मुलाकात से काफी पहले ही अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी थीं और ये नेक सलाह किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी मां मधु चोपड़ा ने दिया था जो एक डॉक्टर हैं।
IAS Interview Questions: महिला के शरीर कौन सा भाग सबसे गर्म होता है? लड़की ने झुकी नजरों से दिया जवाब
Dax Shepherd को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा ने बताया कि वह बच्चों से कितना प्यार करती हैं और कैसे वो अपना वक्त बड़ों से ज्यादा बच्चों के साथ बिताया करती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा से पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और यही वजह है कि मैं निक को डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता था कि पता नहीं 25 की उम्र में उसे बच्चा चाहिए कि नहीं।
मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम करती हूं, मैं बच्चों के हॉस्पिटल में वॉलंटियर होती हूं। मैं बड़ों से कहीं अधिक समय बच्चों के साथ बिताया करती हूं। मुझे बच्चे इतने पसंद हैं कि हमारी सारी पार्टियां बच्चों और डॉग्स फ्रेंडली होती हैं। हमारे घर आप इन्हें कभी भी ला सकते हैं।'
मां ने कहा कि अब 36 की होनेवाली हो, अब ये काम करवा लो
इस बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने कहा ने कहा कि वह अपने करियर में एक सफल पोजिशन पर आना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि तब तक वह उस शख्स से मिली भी नहीं थीं जिनके साथ बच्चे पैदा कर सकें। प्रियंका की मां obstetrician-gynaecologist हैं जिनकी सलाह पर उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए। प्रियंका ने कहा कि तब मां ने कहा कि अब 36 की होनेवाली हो, अब ये काम करवा लो बस।
Chanakya Niti: घर में ऐसी स्त्री के कदम पड़ने से आता है बड़ा संकट, जाने ये लक्षण
कहा- 35 के बाद प्रेग्नेंट होना बहुत मुश्किल हो जाता है
प्रियंका ने एग फ्रीजिंग के दौरान मेडिकल प्रॉसेस को लेकर भी बातें कीं। उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने मुझसे कहा था और मैंनेये करा लिया। मैं अपने यंग फ्रेंड्स से भी कहती हूं कि बायलॉजिकल क्लॉक रियल है। 35 के बाद प्रेग्नेंट होना बहुत मुश्किल हो जाता है और खासकर उन महिलाओं के साथ जो जीवन भर काम करती रहती हैं,
लेकिन अब विज्ञान ऐसी अद्भुत जगह पर है जहां अगर आप इसे अफोर्ड कर सकते हैं। तो मैं लोगों से कहूंगी हूं कि आप एक कार के लिए पैसे बचाते हैं, इस क्रिसमस पर ये करें, ये सबसे अच्छा गिफ्ट है जो आप खुद को देंगे। आप जितना भी चाहें लंबे समय तक के लिए काम कर सकते हैं, आपके अंडे उसी उम्र के होंगे जब आपने उन्हें फ्रीज किया है।