Railway Bharti:  रेलवे में इन पदों पर होगी जल्द भर्ती, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में दो फरवरी को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना संबंधी निर्देश दिए थे. इसमें कहा गया है कि आरआरबी हर साल जनवरी-मार्च के बीच सहायक लोको पायलट के खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. 
 

Haryana Update, New Delhi:  भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए कई साल इंतजार का दौर अब समाप्त हो जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने कहा है कि रेलवे में अब हर साल भर्ती निकलेगी. रेलवे ने इसी लिए कुछ दिन पहले ही बकायदा परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में महीने के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में खाली पदों पर भर्ती की अधिसूचना, परीक्षा, ट्रेनिंग और नियुक्ति की जानकारी दी गई है.

जबकि जुलाई से सितंबर के बीच आरआरबी एनटीपीसी के 12वीं, ग्रेजूएट्र लेवल, जूनियर इंजीनियर और पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, अक्टूबर से दिसंबर के बीच लेवल-1 यानी गैंगमैन, प्वाइंटमैन, सहायक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी.

साल में चार बार जारी होगी अधिसूचना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे में भर्ती का नोटिफिकेशन अब साल में चार बार जारी किया जाएगा. इससे उम्मीदवारों को तैयारी का समय मिलेगा और उन्हें अनिश्चित वक्त तक इंतजार भी नहीं करना होगा.

रेलवे में होगी 9000 टेक्नीशियन की भर्ती

आरआरबी की ओर से कुछ दिन पहले जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार मार्च-अप्रैल में टेक्नीशियन के 9000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर करना होगा. इसके लिए आवेदन 18 से 33 साल उम्र के आईटीआई पास कैंडिडेट आवेदन कर सकेंगे.