Railway : ट्रेन में फ्री मिलती है ये सुविधाएं, 95% लोग नहीं जानते
Haryana Update : आज वर्ल्ड Senior Citizen डे है। Senior Citizen किसी भी समाज के धरोहर होते हैं। हर समाज इनका केयर करता है। Indian Railway भी Senior Citizen का केयर करता है। वर्ल्ड Senior Citizen डे पर हम आपको बता रहे हैं Railway में Senior Citizen को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
Railway किन्हें मानता है Senior Citizen
Railway के नियमों के मुताबिक 60 वर्ष के पुरुष और 58 साल की महिला वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं। इन्हें पहले ट्रेन की सभी श्रेणियों के किरायों में छूट दी जाती थी। यह छूट मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/जन शताब्दी/दुरंतो, सभी ट्रेनों में मिलती थी। यह छूट पुरूष वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40% और महिला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50% थी। इसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया है। यह छूट फिर से कब शुरू होगी, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
लोकल ट्रेन में भी रिजर्वेशन
देश के कुछ शहरों में Railway का लोकल ट्रेन विख्यात है। उदाहरण के लिए मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि। मुंबई में सेंट्रल Railway और वेस्टर्न Railway लोकल ट्रेन ऑपरेट करता है। इन दोनों जोनल Railway के लोकल ट्रेनों में कुछ सीटें Senior Citizen्स के लिए इयरमार्क्ड हैं। महिलाओं के लिए इन ट्रेनों में कुछ डिब्बे ही Reserve हैं। लेडीज Senior Citizen को उन्हीं डिब्बों में अकोमोडेट किया जाता है।
ट्रेन में भी मिल सकता है Lower Birth
यदि कोई Senior Citizen रिजर्वेशन के वक्त Lower Birth प्राप्त करने में विफल रहता है तो उन्हें ट्रेन में भी Lower Birth मिल सकता है। Railway के नियमों के मुताबिक ट्रेन के रवाना होने के बाद यदि कोई Lower Birth वेकेंट रहता है तो मिडिल या अपर बर्थ वाले Senior Citizen टीटीई से संपर्क कर उसे अलॉट करने का अनुरोध कर सकते हैं। टीटीई कुछ औरचारिकताओं को पूरी करने के बाद बर्थ अलॉट कर देगा।
मिलता है Lower Birth
Indian रेल के ट्रेन में दो तरह के डिब्बे हैं। एक तो Reserve और दूसरा अनरिजर्व। जब कोई Senior Citizen Reserve टिकट खरीदता है तो Railway उन्हें प्राथमिकता के आधार पर Lower Birth अलॉट करता है। इसी तरह 45 साल से अधिक उम्र वाली महिला को भी कंप्यूटर ऑटोमैटिक तरीके से Lower Birth दे देता है। हालांकि यह प्राथमिकता उपलब्धता के आधार पर ही मिलती है।
Senior Citizen के लिए Reserve हैं सीटें
Railway के जिन ट्रेनों में Reserve कोच की व्यवस्था है, उनमें कुछ बर्थ Senior Citizen्स के लिए Reserve हैं। यदि हम स्लीपर कोच की बात करें तो इसके हर कोच में छह Lower Birth Senior Citizen के लिए Reserve होती हैं। यदि एसी 3 टीयर एसी2 टीयर के कोच हैं तो उनमें तीन Lower Birth Senior Citizen्स के लिए Reserve होते हैं। इन्हीं बर्थ में 45 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं और प्रेगनेंट वूमन को भी अकोमडेट किया जाता है। राजधानी, दूरंतो जैसी फुली एसी ट्रेन में सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले कुछ ज्यादा बर्थ Senior Citizen के लिए Reserve होते हैं।
Railway स्टेशनों पर व्हील चेयर
देश के अधिकतर बड़े स्टेशनों पर Senior Citizen्स के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। आप संबंधित स्टेशन के स्टेशन मास्टर या स्टेशन मैनेजर से व्हील चेयर की मांग कर सकते हैं। वह आपको कुली के साथ व्हील चेयर उपलब्ध कराएगा। हालांकि आपको कुली के लिए पेमेंट करना होगा। आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको www.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं।