Rajasthan Weather : राजस्थान के मौसम ने ली करवट, जानिए मौसम के हाल

अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों के बारे में जानकारी है है आइये जानते हैं इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम

 

Haryana Update : उत्तर India के साथ साथ Rajasthan में भी इन दिनों Mausam ने करवट ले ली है।  प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं चली। इन हवाओं की वजह से प्रदेश का Tempreature सामान्य रहा। यानी पिछले सप्ताह जिस तरह से अधिकतम Tempreature 42 Degree Celcius क्रॉस कर गया था और करीब आधा दर्जन जिलों का पारा 40 Degree Celcius पार पहुंच गया था। वैसी स्थिति अब नहीं है। ठंडी और सुहानी हवाओं ने Mausam को सामान्य कर दिया है। Mausam विभाग के मुताबिक इस सप्ताह यानी अगले 5 दिन तक प्रदेश का Mausam सामान्य ही रहेगा।

प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार का Tempreature सामान्य रहा। केवल भरतपुर ऐसा जिला है जहां अधिकतम Tempreature 38 Degree Celcius तक पहुंचा। अन्य 8 से 10 जिलों का अधिकतम Tempreature 35 से 38 Degree Celcius के बीच दर्ज किया गया। प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं जहां सामान्य से 1 Degree Celcius ज्यादा Tempreature पहुंचा हो। मंगलवार सुबह 6 बजे जयपुर का Tempreature 22 Degree Celcius दर्ज किया गया। इससे लगता है कि आज मंगलवार का दिन जयपुर के लिए सुहाना रहेगा।

Mausam विभाग ने बताया यही की आने वाले 5 दिनों में राज्य में गर्म हवाएं नहीं चलेगी । दक्षिणी और पश्चिमी Rajasthan के लोगों के लिए यह एक राहत भरी खबर है क्योंकि पिछले सप्ताह जब Tempreature 42 Degree Celcius पहुंच गया था। तब बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और डूंगरपुर सहित कुछ और जिलों में हीट वेव चली थी। आगामी पांच दिन हीटवेव चलने की संभावना नहीं है। Mausam विभाग के अनुसार 5 और 6 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इससे Mausam और खुशनुमा होने की उम्मीद है।