Ram Rahim Parole 'Election Connection' : पंचायत चुनावों के उम्मीदवार पहुंचे ऑनलाइन सत्संग में, पूरा-पूरा आशीर्वाद - डेरा मुखी

भाजपा के तीन  वरिष्ठ नेता करनाल की नगर निगम चेयरपर्सन रेणु बाला गुप्ता, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल(CM Manohar Lal) के विधानसभा क्षेत्र और सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर भी हाजिरी लगवाने पहुंचे. उन्होंने राम रहीम(Ram Rahim) से ऑनलाइन ही आशीर्वाद लिया.
 

Ram Rahim Parole :  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम(Ram Rahim ) का हरियाणा में पंचायत चुनाव कनेक्शन सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश के बागपत के बरनावा आश्रम(Barnawa Ashram in Baghpat, Uttar Pradesh) से राम रहीम(Ram Rahim ) ने सोमवार को पहले ऑनलाइन सत्संग(online satsang) का पता चलते ही पंचायत चुनावों के उम्मीदवार समर्थन मांगने उसके सत्संग में पहुंच गए.

ये सभी सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर और जिला परिषद पदों के दावेदार उम्मीदवार थे. राम रहीम ने कहा कि उनको पूरा-पूरा आशीर्वाद है.

Ram Rahim Parole: जल्द बाहर आ सकता है राम रहीम, क्या है नयी सियासी चाल

भाजपा के तीन  वरिष्ठ नेता करनाल की नगर निगम चेयरपर्सन रेणु बाला गुप्ता, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल(CM Manohar Lal) के विधानसभा क्षेत्र और सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर भी हाजिरी लगवाने पहुंचे. उन्होंने राम रहीम(Ram Rahim) से ऑनलाइन ही आशीर्वाद लिया.


"करनाल नगर निगम की BJP चेयरपर्सन ने मांगे दर्शन"


राम रहीम(Ram Rahim) ने सोमवार को करीब दो घंटे तक ऑनलाइन सत्संग किया. वह सत्संग में प्रवचन करते हुए खुद को संत की उपाधि दे रहा है. साथ ही जब अपने प्रेमियों यानी श्रद्धालुओं से वार्तालाप की तो करनाल के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में सीनियर मेयर राजेश ने कहा कि मैं डेरे से पुराना जुड़ा हूं.

आपसे शहर की मेयर रेणु बाला गुप्ता(Renu Bala Gupta) भी बात करनी चाहती थी, परंतु जाम में फंस गए. इसके बाद करनाल के डिप्टी मेयर, घरौंडा ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन, जिला परिषद के उम्मीदवार, सरपंची के दावेदार बारी- बारी से अपना परिचय देने लग गए. राम रहीम के समक्ष सभी ने चुनाव का जिक्र किया और जीत का आशीर्वाद मांगा.

प्रदेश में पंचायती चुनावों की घोषणा हो चुकी है. पहले चरण के पंचायती चुनाव 30 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को है. इसके अतिरिक्त आदमपुर उप चुनाव के लिए वोटिंग 3 अक्टूबर को है.

यह दुर्भाग्यपूर्ण कि भारत में महिलाएं आज भी छलनी से चांद देखती हैं, चीन और अमेरिका की महिलाएं चांद पर - Govind Ram

अंत में करनाल नगर निगम की चेयरपर्सन रेणु बाला(Renu Bala Gupta) की चिट राम रहीम के पास पहुंची तो वह ऑनलाइन हुई और कहा कि आप पहले भी स्वच्छता अभियान के लिए करनाल आए थे. अब भी करनाल में आकर दर्शन दें.

"फिर दी खुद के असली होने पर सफाई"

बता दें कि राम रहीम(Ram Rahim) पिछली बार जब पैरोल पर आया था तो डेरे के प्रेमियों के एक ग्रुप ने उसके असली होने पर संदेह जताया था. प्रेमियों ने राम रहीम को नकली बताकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका तक दायर कर दी थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार भी लगाई थी. इसके बाद राम रहीम ने उसे नकली कहने वालों पर तंज कसे थे.


यौन शोषण के दोषी राम रहीम(Ram Rahim) ने खुद के नकली होने के प्रचार पर अबकी बार अपने विरोधियों पर कटाक्ष किया. राम रहीम ने कहा कि हम वहीं है, दूसरे नहीं है. हम असली है. हम अपना प्रूफ नहीं दे रहे, हम केवल अपने बच्चों को याद दिलाना चाहते हैं. परंतु कई कहते कि मैं क्यों मानूं?. नहीं मानने से क्या फर्क पड़ता है. भगवान सबको खुशियां दें.

"देरी से आने वाले प्रेमियों पर जताई नाराजगी"("Resentment expressed on late lovers")

राम रहीम ने कहा कि टाइम पर आया करो. सुनारिया में हम अपने टाइम के पक्के हैं. हमारी एक ही शर्त है, हाजिरी में नंबर वन रहे. संत हो गए तो कैसे आदत बदल जाए. आप लोग हमारी आदत खराब कर रहे हो

राम रहीम(Ram Rahim) सुनारिया जेल में बंद है


2017 से साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख सजा काट रहा है. उसे पत्रकार छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी उसे सजा हो चुकी है. राम रहीम को इसी साल पंजाब चुनाव से ठीक पहले 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो मिली थी. इसके बाद 17 जून को राम रहीम 30 दिन की पैरोल मिली थी और वह यूपी के बागपत आश्रम में रूका था.