Rashtriya Military School Result 2024: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक


परीक्षा के रिजल्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अहम जानकारी दी जा रही है, जिसके अनुसार नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. किसी भी समय परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर रिलीज किए जा सकते हैं.
 

Haryana Update, New Delhi:  राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अहम अपडेट है. गौरतलब है कि इन स्कूलों में प्रवेश के लिए 17 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इसके बाद से छात्रों के बीच रिजल्ट को लेकर इंतजार बना हुआ है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 6वीं, 9वीं एवं 11वीं कक्षा में एडमिशन दिया जाना है. इनमें 70 फीसदी सीटें आर्मी स्टाफ के बच्चों के लिए एवं अन्य 30 फीसदी सीटें सामान्य के लिए होती हैं.

 जिसके बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे. हांलाकि फिलहाल विभाग की ओर से रिजल्ट जारी करने की ऑफिशियल तारीख नहीं बताई गई है, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए नतीजे जारी होने के बाद सबसे पहले वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाएं.

अब होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करें.

सबमिट करते ही रिजल्ट आप स्क्रीन पर देख पाएंगे. इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
आर्मी में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, लड़कियां भी कर सकती हैं अप्लाई, देखें पूरी डिटेल