SBI Bank : SBI बैंक ने किया बड़ा ऐलान, ग्राहको को 1 अप्रैल से देने होंगे पैसे

एसबीआई बैंक ने हाल ही में एक नया ऐलान किया है अब एक अप्रैल से इन सर्विसों का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक को पैसे देने होंगे जानिए पूरी डिटेल
 

Haryana Update : प्रमुख Govt Bank SBI ने अपने कुछ Debit कार्डहोल्डर्स को झटका दे दिया है. Bank अप्रैल से अपने कुछ Debit कार्ड्स पर Maintanance Charge बढ़ाने जा रहा है. SBI ने अपने Classic, Silver, Global, और Contactless debit cards, Yuva, Gold, Combo, और Platinum Debit Cards पर सालाना लगाए जाने वाला Maintanance Charge बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल, 2024 से इन Debit कार्ड्स के Maintanance पर 75 रुपये (GST जोड़े बिना) ज्यादा देना पड़ेगा.
 
कितना बढ़ा Maintanance चार्ज ?
BI अपने ग्राहकों को कई तरह के Debit Card की सुविधा देता है और अलग-अलग Card पर Maintanance Charge अलग-अलग होता है. Bank अपनी हर Sevice पर ग्राहक से Charge लेते हैं, चाहे Card इशू करना हो, इसे इस्तेमाल करना हो, या फिर इसे रिप्लेस करना हो. इसी तरह Card को अपने पास रखने और इसे यूज़ करने के लिए ग्राहकों को Maintanance Charge देना होता है.

अभी SBI अपने Classic /Silver/Global/Contactless Debit Cards पर 125 रुपये + GST Charge करता है, लेकिन 1 अप्रैल से ये 200 रुपये + GST हो जाएगा. इसी तरह, दूसरे कार्ड्स पर भी 75-75 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें जीएसटी का Charge अलग से जुड़ेगा. Yuva/Gold/Combo Debit Card/My Card (Image Card) पर जो ग्राहक 175 रुपये + GST दे रहे हैं, उन्हें 250 रुपये + GST देना होगा. Platinum Debit Card पर अभी 250 रुपये + GST Charge है जो बढ़कर 325 रुपये + GST हो रहा है. Pride / Premium Business Debit Card पर ग्राहक जहां 350 रुपये + GST दे रहे हैं, वहीं 1 अप्रैल से उन्हें 425 रुपये + GST देना होगा. नीचे आप Debit कार्ड्स पर एनुअल Maintanance Charge की लिस्ट देख सकते हैं.

Debit Cards पर कई तरह के Charge लेता है SBI-
SBI अपनी Debit Card की सुविधा पर एनुअल Maintanance Charge के अलावा, ग्राहकों से कई तरह के दूसरे Charge भी लेता है. 

1. जैसे कि Bank Card जारी करने का भी Charge लेता है. Gold Debit Card जारी करने पर Bank ₹100/- + GST लेता है, वहीं Platinum Debit Card पर ₹300/- + GST का Charge देना होता है.  Classic /Silver/Global/Contactless Debit Card जैसे Card पर कोई इशुएंस Charge नहीं लगता है. सैलरी अकाउंट पर भी बिना किसी Charge के Debit Card जारी कर दिया जाता है.

2. अगर ATM Card या किट गलत एड्रेस पर डिलीवर होने की वजह से वापस हो तो Bank इसपर ₹100/- + GST Charge करता है. 

3. अगर आप अपना Debit Card रिप्लेस कराते हैं, तो आपसे ₹300/- + GST का रिप्लेसमेंट Charge लिया जाता है.

4. ब्रांच से डुप्लीकेट PIN या PIN रिजेनरेशन कराने पर ग्राहक को ₹50/- + GST देना होता है