Sonipat Section-144: हरियाणा के इस जिलें मे लागू हुई धारा144, हिंदु संगठन ने किया हनुमान चालिसा का पाठ करने का ऐलान

Sonipat Section-144: नूंह हिंसा होने के ठीक बाद से ही सोनीपत पुलिस अलर्ट है, जिसके चलते सोनीपत में आज दोबारा से धारा 144 को लागू कर दिया गया है। इसका कारण है कि 22 अगस्त के दिन सोनीपत में विद्दयमान खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की गई है, जिसके कारण प्रशासन अलर्ट है।
 

Sonipat Section-144: नूंह हिंसा होने के ठीक बाद से ही सोनीपत पुलिस अलर्ट है, जिसके चलते सोनीपत में आज दोबारा से धारा 144 को लागू कर दिया गया है। इसका कारण है कि 22 अगस्त के दिन सोनीपत में विद्दयमान खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की गई है, जिसके कारण प्रशासन अलर्ट है।

Latest News: Smart Pension Plus Plan: एचडीएफसी लाया है यह प्लस प्लैन, बुजुर्गों को होगा भरपूर फायदा

सोनीपत के हिंदू संगठन धारा 144 के खिलाफ है। इसके बाद भी उन्होनें कहा  है कि खान कॉलोनी में विद्दयमान हनुमान मंदिर के भीतर वह हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य ही किया जाएगा। ऐसे में पुलिस व हिंदू संगठनों के बीच में मामला बिगड़ भी सकता है। 

लोग पहूँचे पुलिस कार्यालय
नूंह हिंसा के पश्चात सोनीपत में विभिन्न जगहों पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा के पाठ किया जा चुका है। अब 22 अगस्त के दिन खान कॉलोनी में विद्यमान हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा हिन्दु संगठनों ने कि है। जिसके कारण पुलिस अलर्ट पर है व सोनीपत में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके पश्चात धारा 144 के खिलाफ जाकर हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर हिंदू संगठन आज सोनीपत पुलिस कार्यालय भी पहूँच गए।

हरियाणा के इस जिले में धारा 144 हुई लागू, हिंदू संगठनों है इसके खिलाफ

हिंदू संगठन के लोग कहते है कि धारा 144 लगाने का निर्णय गलत है। संगठन पहले भी हनुमान चालिसा का पाठ शाँतिपूर्वक कर चुका है व 22 अगस्त को खान कॉलोनी के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ करने की घोषणा की गई है।