Seema Haider: क्या होगा सीमा हैदर के साथ? क्या उसे वापस भेजा जाएगा पाक‍िस्‍तान? या... , सारी जानकारी आई सामने

Seema Haider Interview: आप सभी को बात दे कि हाल ही में सीमा हैदर एक साथ बात हुई है और इसी दौरान उसने कहा की मुझे सही और गलत का नहीं पता. इतना ही नहीं उसने कहा कि उन दोनों की शादी के दौरान उनके अलावा वहा कोई नहीं था.

 

Haryana Update:  पाक‍िस्‍तान से प्‍यार के ल‍िए भारत आई सीमा हैदर ने ATS से पूछताछ के बाद एक बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने कहा क‍ि वह पाक‍िस्‍तान वापस नहीं जाना चाहती हैं.

उन्‍होंने कहा क‍ि वह जेल जाने तैयार पर पाक‍िस्‍तान वापस नहीं जाएंगी. सीमा हैदर से जब एटीएस पूछताछ के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि पुल‍िस ने वही पुराने सवाल पूछे.

सीमा हैदर ने कहा क‍ि एटीएस की जांच चल रही है और जल्‍दी सच्‍चाई सामने आ जाएगी. उन्‍होंने कहा क‍ि जो भी सच था मैंने वो एटीएस को बताया द‍िया है.

सीमा हैदर ने बातचीत के दौरान कहा क‍ि मैं कभी पाक‍िस्‍तान से बाहर नहीं गई हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि मुझे सही और गलत का नहीं पता है.

जब उनसे पूछा गया क‍ि नेपाल के पशुपत‍ि नाथ मंद‍िर में सचिन और आपकी शादी का कोई सबूत नहीं म‍िला है तो सीमा हैदर ने कहा क‍ि जब हम दोनों ने शादी की थी तो वहां हमारे अलावा कोई नहीं था.

Seema Haider News: आखिर क्या है सीमा का सच? जांच एजेंसी ने की पनी जांच और दी जानकारी, अब उठा सकती है ये कदम

उन्‍होंने कहा क‍ि हमें नहीं पता था क‍ि वहां शादी के बाद रज‍िस्‍ट्रर में एंट्री भी की जाती है. अगर ऐसा पता होता तो हम उन न‍ियमों का पालन करते.

वहीं सच‍िन मीणा ने बताया क‍ि एटीएस ने पूछताछ में वहीं सवाल पूछे जो पहले पूछे गए थे. सच‍िन ने कहा क‍ि वह सीमा हैदर से शादी करेंगे लेक‍िन उन्‍होंने क‍िसी भी तरह की कोई कानूनी लड़ाई लड़ने से इनकार कर द‍िया है.

सीमा ने माना क‍ि वह अवैध तरीके से भारत आई हैं, लेकिन वापस नहीं जाना चाहती. सीमा ने गाना भी गाया प्यार हमारा अमर रहेगा. उन्‍होंने कहा क‍ि ऐसा कुछ भी नहीं है और सच सामने आएगा.

मैं यह मानती हूं मेरा गुनाह है मैं अवैध तरीके से आई हूं. मजबूरी में और सच‍िन की मोहब्बत में कुछ नहीं दिखा क्‍या सही है, क्‍या गलत है? मैं मानती हूं मैंने गलती की है.

नेपाल एंबेसी ने मुझे वीजा नहीं दिया, इसलिए मैंने दूसरा पासपोर्ट बनवाया. मैं यहां जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन वापस जाने को तैयार नहीं हूं. मैं पूरी जिंदगी इस घर में बताऊंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी.

Seema Haider Case : पाकिस्तान की सीमा हैदर निकली मारिया खान, कई गहरे राजों से उठा पर्दा