हरियाणा हाईवे पर जाना शख्स को पड़ा भारी, 10 करोड़ का Toll Tax! पैसे नहीं देने पर ब्लैकलिस्ट
Fastag Blacklist: फास्टैग का इस्तेमाल करने से हो गया बड़ा नुकसान भारत में टोल कलेक्शन गया जनता के लिए टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय कम हो गया और टेक्नोलॉजी का फायदों के साथ नुकसान भी हो रहे है हरियाणा हाईवे पर सफर करना भारी होता है
10 करोड़ रुपये का टोल टैक्स मांगा तो शख्स के उड़ गए होश और गया बेहोश , यूजर ने हाल ही में बताया 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं TeamBHP फोरम पर एक व्यक्ति ने ये सब बताया है.
हरियाणा के हिसार के पास स्थितटोल प्लाजा का इस्तेमाल किया तो उनका फास्टैग कम बैलेंस की वजह से ब्लैकलिस्ट में चला गया है इसके के बारे में पूछते हुए जब पता चला की 10 करोड़ रुपये चार्ज होने से हो गया है वही टोल चार्ज 90 रुपये होता है.
Haryana Sarkar ने दी kisano को खुशखबरी! किसानो के खातों में आएगे 15 हजार रुपए, जानिए पूरी खबर
आज मुझे Paytm से एक टेक्स्ट मैसेज मिला आया की आपके बैलेंस कम होने के कारण मेरी कार के FASTag को ब्लैकलिस्ट कर दियाएप्लिकेशन में चेक करने के बाद पता चला की मेरे खाते से दस करोड़ चार्ज जो है वे कर लिए है हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से पता लगा की आप कोई मदद नहीं की जा सकती।
teamBhp के बाकी यूजर्स ने इसी तरह के एक्सपीरियंस साझा यूजर ने कहा की मेरा बी 1 करोड़ रुपए का चार्ज किया गया था इसे हल कर दिया गया था.