ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है ये बाइक, 75 किलोमीटर की है माइलेज


आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत भी कम है और माइलेज भी जबर्दस्त है. चाहे कितनी भी ट्रैफिक हो, इसे रोज चलाने का खर्च बहुत कम है. 
 

Haryana Update, New Delhi: बीते कुछ सालों में पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ऐसे में कार ही नहीं बल्कि बाइक भी चलना महंगा हो गया है. भारत में ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं. फिर चाहे ऑफिस जाना हो या कॉलेज, एक बाइक काफी सस्ते में आपको एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा देती है. लेकिन आजकल शहरों की ट्रैफिक के वजह से गाड़ियों का माइलेज बहुत कम हो गया है. सड़क पर रेंगती हुई बाइक कम माइलेज देती है जिसके वजह से पेट्रोल का खर्च और भी बढ़ जाता है. ऐसे में हमें जरूरत होती है ऐसी बाइक की जो आपको घर से ऑफिस बिना ज्यादा तेल फूंके पहुंचा दे.

अपनी इन्हीं खूबियों के वजह से ये बाइक ऑफिस जाने वालों के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है. तो चलिए इस बाइक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं और जानेंगे कि इस बाइक से ऑफिस आने जाने में महीने भर का पेट्रोल का खर्च कितना आएगा…

ये है वो फ्यूल बचाने वाली बाइक

यहां जिस बाइक की बात हो रही है वह बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) है जो अपनी शानदार माइलेज के वजह से ही लोकप्रिय है. अगर आप इसे डेली ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो ये महीने में आपसे केवल 600 रुपये का खर्च मांगेगी. आइए जानते हैं प्लैटिना आपके लिए कैसी एक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है.

सिर्फ 650 रुपये आएगा महीने का खर्च!

बजाज प्लैटिना 100 का नाम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में शुमार है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70-75 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है. इस हिसाब से देखा जाए तो प्लैटिना को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 1 रुपये 33 पैसे हैं.

अगर आपका ऑफिस 10 किलोमीटर दूर है और आप इस बाइक से महीने में 25 दिन (5 रविवार को छोड़कर) आना जाना करते हैं, तो प्रति दिन 20 किलोमीटर के हिसाब आप बाइक को 500 किलोमीटर चलाएंगे. अगर पेट्रोल की कीमा 100 रुपये प्रति लीटर मन कर चलें तो एक महीने में इस बाइक में आपको सिर्फ 650 रुपये का पेट्रोल डलवाना होगा. बता दें कि इतने कम खर्च में चलने वाली कोई और बाइक आपको मार्केट में नहीं मिलेगी.

कंपनी ने लगाया है माइलेज वाला इंजन

बजाज काफी समय से प्लैटिना की बिक्री कर रही है. इतने समय में कंपनी ने इस बाइक में कई बदलाव किए हैं जिससे माइलेज में भी काफी सुधार हुआ है. प्लैटिना 100 में 102cc का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है.