यूपी में अब चलेगी आंधी, साथ ही होगी तेज बारिश, इन इलाकों को मिला अलर्ट

UP Weather : उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में मौसम ने करवट बदली है दरअसल इन्हीं इलाकों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही भयंकर बारिश का अलर्ट भी जारी है इन इलाकों में काले बादल मंडरा रहे हैं आईए जानते हैं पूरी खबर
 

Haryana Update : UP में एक बार फिर Weather में बदलाव हुआ है. यूपी के पूर्वी हिस्से में आज Weather ने करवट ली है. bihar की तरफ से आए Clouds की वजह से पूर्वांचल के आधा दर्जन जिलों में हवा के साथ Rain हुई है. वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया, बलिया में Rain हुई है तो वहीं कुछ जिलों में ओले भी पड़े हैं.

वज्रपात से तीन की हुई मौत

पूर्वांचल में Rain के साथ-साथ आकाशीय बिजली के चलते अलग-अलग जिलों में तीन किसानों की मौत हो गई. गाजीपुर के भांवरकोल में खेत में work कर रही महिला की वज्रपात के चलते मौत हो गई जबकि उसका son झुलस गया. वहीं सोनभद्र में भी वज्रपात से एक lady की मौत हुई है. कुशीनगर में सरसों की कटाई कर रहे एक kisan की आकाशीय bijli गिरने से मौत हो गई। 

इन फसलों को Rain से हुआ नुकसान

पूर्वांचल में तेज हवाओं के साथ हुई Rain के चलते दलहन और तिलहन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं गेहूं की crop को भी नुकसान पहुंचा है. kisano के मुताबिक कटी फसल के दानें भीगने से काले हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ आम, लीची और जामुन के पेड़ों में लग रहे बौर को भी नुकसान पहुंचा है।
 
कुशीनगर में आकाशीय bijli गिरने से सरसों की कटाई कर रहे एक kisan की मौत हो गई जबकि सोनभद्र और गाजीपुर में वज्रपात से एक-एक महिला की मौत भी हुई है. अचानक Weather बदलने से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है जिसके चलते लोगों को फिर सर्दी का एहसास होने लगा है. Weather वैज्ञानिकों का कहना है की पूर्वांचल के कुछ जिलों में 21 मार्च को भी बूंदाबादी के आसार है. वही आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में Weather शुष्क रहेगा. 

यूपी के इन जिलों में हुई जमकर Rain  

यूपी के पूर्वांचल में एक बार फिर मंगलवार को तेज हवाओं के साथ Rain हुई है. 20 मार्च को बनारस, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र में Rain हुई है. वही मिर्जापुर, सोनभद्र के कुछ स्थानो में ओले भी गिरे हैं. तेज air के साथ Rain से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान भी हुआ है. आजमगढ़ ,बलिया, मऊ जिलों में आधे घंटे तक Rain हुई है. Weather वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते Weather में बदलाव आया है. वहीं गुरुवार को कई इलाकों में अभी Rain के आसार बने हुए हैं.