Tomato Price: भारत के बहुत से राज्यो में टमाटर की कीमत में आया बड़ा उझाल, कीमत सुनते ही उड़ जाएगे होश, जाने आपके राज्य में क्या है कीमत

Tomato Price Increase:हर घर में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमत दिन-प्रतिदिन बड़ती जा रही है। अब टमाटक की कीमत सुनते ही लोगो के चहरे भी लाल हो जाते है। क्योकि टमाटर की कीमत तेज होती जा रही है।

 

Haryana Update:  पहले इस टमाटर की कीमत ₹20 से ₹30 रुपये किलो थी। लेकिन आपको बता दे कि आज सब्जी मंडी में टमाटक की कीमत ₹100 प्रति किलो है। आपको बता दे कि आज  बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है। 

दूसरी तरफ इसकी दिल्ली में कीमत 80 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में 80 से 100 रुपये बिक रहा है. यूपी और पंजाब में भी टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो चल रहा है.

ऐसे में लोग बाग अपनी थाली से टमाटर की संख्या कम करते हुए नजर आए. मसलन जो लोग 2 से 3 किलो टमाटर खरीदते थे. उन्होंने कहा कि महज आधा किलो टमाटर लेकर ही वह संतुष्ट हैं.

क्योंकि 20 से ₹30 प्रति किलो मिलने वाला टमाटर आज थोक मंडी में भी ₹100 किलो मिल रहा है. जिसकी फुटकर कीमत ₹130 से लेकर ₹140 प्रति किलो है.

ऐसे में टमाटर के विक्रेताओं का भी कहना है कि बरसात के मौसम में जो लोकल टमाटर था. वह खत्म हो चुका है या सड़ गया है तो उन्हें बाहर से टमाटर मंगवाना पड़ता है, जिसकी लागत बहुत ज्यादा होती है.

यही कारण है कि बरसात के मौसम में अमूमन टमाटर की कीमत में उछाल आ ही जाता है. हालांकि सभी के अपने-अपने तर्क वितर्क हैं लेकिन इस बढ़ती महंगाई में टमाटर ने भी अपने लाल रंग की तरह और लाल रंग महंगाई के रूप में झोंक दिया है.

दरअसल, बीते कुछ समय से बेमौसम बारिश के चलते टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.

इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का भी असर टमाटर पर पड़ा है. टमाटर की सबसे अधिक पैदावार करने वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र भी शामिल हैं, जहां बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था.

व्यापारियों का कहना है कि आगे भी कीमतें ऊंची रहेंगी, ऐसी संभावना नहीं है. जब नई फसल आएगी तो कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.

लेकिन अगर हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में बारिश ज्यादा रही तो फसलों पर असर पड़ सकता है और कीमतें ऊंची रह सकती हैं.

बेंगलुरु की निवासी पारुल ने कहा, "पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत 40-50 रुपये किलो के बीच थी. इस हफ्ते कीमत 100 रुपये किलो है. यह अचानक बढ़ गई है. अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं."