UP Constable Bharti 2024: इस दिन जारी होगा यूपी कॉस्टेंबल परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


बोर्ड ने अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी करते हुए बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल यानी 10 जनवरी को जनपद/ नगर सूचना की लिंक एक्टिव की जाएगी.
 

Haryana Update, New Delhi:  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्ष के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषित कर दी है. साथ ही बोर्ड ने ये भी बता दिया है कि परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप यानी कि परीक्षा शहर की जानकारी की स्लिप कब जारी होगी. इसे लेकर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई है.

 जिसके बाद अभ्यर्थी यह चेक कर पाएंगे कि किस शहर में उनका एग्जाम होगा. इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दी गई लिंक पर जाना होगा, इसके बाद अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्म तिथि दर्ज कर लॉगइन करना होगा. ध्यान दें कि इसे उम्मीदवार एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें. एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.

कब आएगा एडमिट कार्ड

वहीं बोर्ड ने उसी नोटिस में ये भी बता दिया है कि एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड की लिंक भी 13 फरवरी से वेबसाइट के होमपेज पर एक्टिव होगी. उसे चेक करने के लिए भी लॉगइन विवरण का उपयोग करना होगा. 

साथ ही बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा है कि अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो नोटिफिकेशन में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. इसके अलावा परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.