Up News: यूपी के इस जिले में छाया घना कोहरा, चल रही है शीतलहर

इस कोहरे के प्रकोप ने गाड़ियों के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बाहर निकलने पर पड़ रही कोहरे की बूंदें शरीर के लिए कष्टदायक बन रही है. 

 

Haryana Update, New Delhi:  इस कड़ाके और कपकपी से भरपूर ठंड में कोई घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहा है. लेकिन जरूरी कार्यों के कारण लोग घरों से निकलने को मजबूर है.घने कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियां लाइट और डिपर जलाकर दिन में चलने को मजबूर नजर आ रही हैं.

तेज हवा के कारण लोग ज्यादा समय तक घरों में रजाई के अंदर दुबके रह रहे हैं. वैसे में धीरे-धीरे कोहरा कम होता दिख रहा है लेकिन ठंडी हवा लोगों को परेशानी कर रही है. हर किसी को घरों से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है.

ठंडी हवा भी लोगों को परेशान कर रही

प्रसिद्ध कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के पुजारी प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि बहुत ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही घना कोहरा और ठंडी हवा भी लोगों को परेशान कर रही है. 

कारणवश घने कोहरे और सर्द भरी ठंडी हवाएं चलने के कारण मंदिरों में भी बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं. अपने घरों में लोग दुबके पड़े हैं और हकीकत में घर से बाहर निकलने पर सौ बार सोचना पड़ रहा है.