UP News : 84 गांव की जमीन पर बनेगा नया नोएडा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

अगर आप भी यूपी में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है सीएम योगी ने इस इलाके में नया नोएडा बनाने का आदेश दे दिया है यह नया नोएडा 2 जिलों के 84 गांव की जमीन पर बनाया जाएगा जानते हैं पूरी डिटेल में
 

Haryana Update : UP के सबसे बड़े शहरों में से एक है Noida और आये दिन ये तरक्की कर रहा है।  Noida की आबादी भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यहां हर रोज़ हज़ारों लोग बसने आते हैं।  आबादी को रहने के लिए यहां ज़मीन नहीं म्मिल रही और इसी के लिए सरकार नए शहर बसा रही है। हाल ही में सरकार ने बताया है की ग्रेटर Noida के दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर नया Noida विकसित होगा। इसे अमेरिका के शिकागो शहर की तरह बनाया जाएगा। औद्योगिक विकास आयुक्त और Noida प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में Noida के Master प्लान-2041 को मंजूरी दी गई। शासन की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।


इसलिए जरूरत पड़ी

Noida का 95 % से अधिक हिस्सा विकसित हो चुका है। सिर्फ नोएडा-ग्रेटर Noida Expressway से सटकर कुछ नए सेक्टर विकसित किए जाने हैं। ऐसे में शहर का विस्तार करने के लिए अब यहां जमीन नहीं बची है। सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक ही Noida में 45 लाख 26 हजार 464 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण है। इसको Kabza मुक्त कराने में प्राधिकरण फेल साबित हो रहा है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नया Noida बसाने की जरूरत पड़ी। दिल्ली-एनसीआर में आबादी बढ़ रही है। ऐसे में वहां पर कुछ हिस्सा आवासीय के लिए भी आरक्षित किया गया है। गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण और आंतरिक विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये के बजट को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

बेहतर कनेक्टिविटी होगी : शहर में तीन टाइप की सड़क का जाल बिछाया जाएगा। कॉलेज को इंडस्ट्री को जोड़ने के लिए डीएनजीआईआर में तीन प्रकार की सड़कों को बनाया जाएगा। पहली आर्टियल रोड 40.68 किलोमीटर लंबी होगी। दूसरी सब आर्टियल रोड 98.34 किमी और तीसरी सेक्टर रोड 126.09 किमी की होगी। सड़कों का यह नेटवर्क नए Noida के बीच से निकलने वाली करीब 130 मीटर चौड़ी ग्रिड रोड से जुड़ेगा। यह रोड दादरी से खुर्जा की तरफ जाएगी। खुर्जा के छोर पर इससे दो सड़कें निकलेंगी जो एक खर्जा जाएगी दूसरी जेवर में बन रहे Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगी।

पांच Phase में विकसित होगा : अधिकारियों ने बताया कि पांच Phase में नया Noida विकसित किया जाएगा। पहला फेज-2024 में 10 % जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा। इससे 2028 तक 537.09 हेक्टेयर जमीन पर प्लानिंग धरातल पर आ जाएगी। इसी तरह दूसरा फेज-2028, तीसरा Phase -2032, चौथा फेज-2036 और पांचवां 2041 से शुरू कर 2047 तक पूरा करना होगा। कॉमर्शियल, पीएसपी इंस्टीट्यूशनल, फैसिलिटी / यूटिलिटी, वाटर बॉडी, ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन भी यहां होगा। इसकी कुल आबादी 6 लाख मानी जा रही है, जिनमें 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होगी। वहीं, कनेक्टिविटी में जेवर एयरपोर्ट के साथ रेलवे कनेक्टिविटी भी देने की तैयारी है। इसी तरह पानी सप्लाई के साथ ग्रीन एनर्जी बेस्ड डिवेलपमेंट की प्लानिंग न्यू Noida के लिए हुई है।


शासन के रिकॉर्ड में इसको दादरी-नोएडा-गाजियाबाद से जोड़ते हुए विशेष निवेश क्षेत्र का नाम दिया गया है। नया Noida 20 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इससे खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बसाया जाएगा। सबसे ज्यादा 41 क्षेत्र उद्योगों के लिए चिह्नित किया गया । 11.5 आवासीय, 17 हरियाली और मनोरंजन, 15.5 सड़क, 9 संस्थागत और 4.5 स्थान व्यावसायिक संपत्ति के प्रयोग के लिए होंगे।


विशेष निवेश क्षेत्र करीब 210 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसाया जाएगा। उदाहरण के तौर पर साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, नार्थ जोन आदि में बांटा जाएगा। प्रत्येक जोन में अलग-अलग इंडस्ट्री का हब होगा। शिकागो इंडस्ट्रियल हब मुख्यत: सड़क, रेलवे और हवाई मार्गों से जुड़ा हुआ है। इससे यहां निवेशकों को बेहतर विकल्प मिलते हैं। नए Noida के लिए भी ऐसी ही सुविधाएं होंगी। बुलंदशहर की ओर जाने वाले जीटी रोड और हावड़ा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के मध्य स्थित है। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर दादरी से मुंबई तक और ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लुधियाना से कोलकाता तक वाया खुर्जा प्रस्तावित है।