UPSC Exam: सरकारी अफसर बनने की रखते हैं इच्छा, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
UPSC Exam Mistakes: कुछ अभ्यर्थी एक ही साल में कई परीक्षाओं का फॉर्म भर देते हैं. उन्हें लगता है कि एक में असफल होने पर भी दूसरे में पास होने की उम्मीद बनी रहेगी.
Haryana Update, New Delhi: देश की बड़ी आबादी सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देखती है. उसमें भी हर साल करोड़ों युवा यूपीएससी परीक्षा पास करके देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी में जगह बनाने का ख्वाब देखते हैं (UPSC Exam). आईएएस, आईपीएस, आईआईरएस, आईएफएस जैसी सेवाओं में सरकारी अफसर बनना आसान नहीं है.
संघ लोक सेवा आयोग सरकारी नौकरी के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करवाता है (Competitive Exams). इनमें यूपीएससी सीएसई परीक्षा को सबसे अहम माना जाता है. अगर आप इस साल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए कुछ ऐसी गलतियां, जिनसे बचने पर ही आप सफल होंगे और अफसर बन पाएंगे (Sarkari Naukri).
1- पिछले रिजल्ट पर फोकस करना- किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले सालों के रेफरेंस पेपर और रिजल्ट को देखने की सलाह दी जाती है (UPSC Result). लेकिन जिन अभ्यर्थियों की पूरी तैयारी सिर्फ इसी पर टिकी होती है, उनका पास हो पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
2- कई किताबों से पढ़ाई करना- यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत होता है. इसकी तैयारी करने के लिए लाइब्रेरी, कई किताबों, रेफरेंस बुक्स, अखबारों और इंटरनेट जैसे सोर्स की जरूरत होती है. लेकिन एक ही विषय की तैयारी कई किताबों से करना आपको कंफ्यूज भी कर सकता है.
3- कई परीक्षाओं की तैयारी करना- लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. यह फैसला गलत भी साबित हो सकता है.
4- सिलेबस पर ध्यान न देना- किसी भी छोटी या बड़ी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ही उसका सिलेबस चेक कर लेना चाहिए (UPSC CSE Syllabus). जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं, उन्हें एग्जाम की तैयारी करने के लिए सही डायरेक्शन नहीं मिल पाता है.
5- याद करने पर जोर देना- यूपीएससी परीक्षा रट्टा मार कर नहीं दी जा सकती है. हो सकता है कि आपका मेमरी पावर बहुत स्ट्रॉन्ग हो, आपको चीजें जल्दी याद हो जाती हों लेकिन इसकी बदौलत यूपीएससी जैसी परीक्षा पास नहीं की जा सकती है. इसलिए रटने के बजाय समझने पर ध्यान दें.