दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, जानिए 

Most billionaires live in these 10 cities of the world, know
 

Haryana Update. फोर्ब्स हर साल अरबपतियों की लिस्ट (Forbes Billionaires List) के साथ उन शहरों की सूची भी जारी करता है, जहां सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं.

 


दुनिया के दस ऐसे शहर, जहां सबसे ज्‍यादा अरपबपति रहते हैं उनमें से तीन शहर तो अकेले चीन के ही. इस लिस्‍ट में अमेरिका के दो और भारत का एक शहर शामिल है.

 


 
एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया का सियोल शहर इस सूची में दसवें नंबर पर हैं. इस खूबसूरत शहर को 38 अरबपतियों ने अपना ठिकाना बनाया है जिनका कुल नेटवर्थ 108.3 अरब अमेरिकी डॉलर है.

 

Also Read This News- जानिए सोनाली फोगाट की मौत के पीछे का रहस्य, परिवार वालों ने जताया शक


 
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को में 45 अरबपति रहते हैं जिनकी कुल नेटवर्थः 162.3 अरब डॉलर है. यह सबसे ज्‍यादा अरबपतियों के रहने वाले शहरों की सूची में नौंवें नंबर पर है.


 
भारत के मुंबई शहर का इस सूची में आठवां नंबर है. भारत की आर्थिक राजधानी में कुल 51 अरबपति रहते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 301.3 अरब डॉलर है.

 

 


 
रूस के मॉस्को में 52 अरबपति हैं और इनकी कुल नेटवर्थ 217.5 अरब डॉलर है. सबसे ज्‍यादा अरबपतियों के रहने वाले शहरों की लिस्‍ट में मॉस्‍को सातवें पायदान पर खड़ा है.

 

Also Read This News- Petrol and diesel price Today: पेट्रोल और डीजल के क्या हैं लेटेस्ट रेट


 
चीन के शेंजेन शहर में भी बहुत सारे अरबपति रहते हैं.यहां रहने वाले अरबपतियों की संख्या 59 है और इनकी कुल नेटवर्थ 286.6 अरब डॉलर है. यह शहर इस सूची में छठे नंबर पर है.
 


शंघाई अरबपतियों वाला चीन का दूसरा बड़ा शहर है और यह दुनिया का पांचवां ऐसा शहर है जहां सबसे ज्‍यादा अरबपति रहते हैं. यहां 61 अरबपति हैं जिनका कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर है.


 
ब्रिटेन की राजधानी में लंदन में अरबपतियों की संख्या 65 है जिनका कुल नेटवर्थ 323 अरब डॉलर है. इस सूची में ब्रिटेन का नंबर चौथा है.


 
चीन के स्वायत्तशासी क्षेत्र हांगकांग में 67 अरबपति रहते हैं और फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में हांगकांग का नंबर तीसरा है. यहां बसने वाले अरबपतियों की कुल नेटवर्थ 300.7 अरब डॉलर है.
 


चीन की राजधानी बीजिंग में अरबपतियों की संख्या 83 है और इनकी कुल नेटवर्थ 310 अरब डॉलर है. फोर्ब्‍स की सूची में चीन दूसरे स्‍थान पर है.
 


दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहते हैं. यहां 106 अरबपति बसते हैं जिनका कुल नेटवर्थ 638.4 अरब डॉलर है.