logo

आखिरी बार होगा 50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप, क्या आने वाला है क्रिकेट का नया फॉर्मेट

अक्टूबर में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने की बात कही है.
 
 
rohit sharma

अक्टूबर में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने की बात कही है.
नई दिल्ली. क्या क्रिकेट में नया फॉर्मेट आने वाला है? क्या वनडे क्रिकेट में बदलाव होने वाला है? क्या अब 40 ओवर के खेले जाएंगे वनडे मैच? इन सवालों का जवाब अभी मिलना मुश्किल है लेकिन इन बदलावों की बातें जरूर होने लगी हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि वनडे फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए उसमें बदलाव जरूरी है. उन्होंने सलाह दी है कि वनडे क्रिकेट अब 40-40 ओवर का होना चाहिए. शास्त्री की इस बात का दिनेश कार्तिक ने भी समर्थन किया है.
दिनेश कार्तिक ने कहा कि वनडे क्रिकेट अपना आकर्षण खो रहा है और इस साल होने वाला वर्ल्ड कप आखिरी बार 50 ओवर का हो सकता है.आखिर रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं? ये जानना भी बेहद जरूरी है.
रवि शास्त्री ने कहा-बदल दो वनडे क्रिकेट
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वनडे क्रिकेट को बचाए रखने के लिए इसे भविष्य में घटाकर 40-40 ओवर का कर देना चाहिए.

शास्त्री बोले, मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब हमने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था तो 60 ओवर के मैच हुआ करते थे, फिर लोगों का दिलचस्पी कम होती गई और इसके ओवर घटाकर 50 ओवर कर दिए हैं. मुझे लगता है कि समय आ चुका है कि इसके ओवर 40 कर दिए जाएं. समय के साथ बदलाव जरूरी है


वनडे क्रिकेट बोरिंग हो गया है: दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने रवि शास्त्री की बात को एक कदम और आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि लोग टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते हैं जो क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है. टी20 लोग मनोरंजन के लिए देखते हैं लेकिन 50 ओवर का खेल बोरिंग होने लगा है. लोग इसे 7 घंटे तक बैठकर नहीं देखना चाहते

इसलिए कार्तिक को लग रहा है कि शायद भारत में होने वाला वर्ल्ड कप आखिरी बार 50 ओवर का खेला जाएगा. अब रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक की बातों में कितना दम है और आईसीसी इसके बारे में क्या सोचती है ये तो वक्त ही बताएगा.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now