logo

AQI News: दिल्ली-NCR के लोग खुश, लंबे समय बाद मिली प्रदूषण से राहत, जानें आज के मौसम की डिटेल

AQI Update: आपको बता दें, की दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 300 के पार ही रहा है। सोमवार की सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 311 रहा, इसके अलावा जानिए पूरी डिटेल। 

 
AQI News

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की दिल्ली का वायु प्रदूषण थोड़ा सुधर गया है। वास्तव में, देर रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आई है। लेकिन प्रदूषण अभी भी 300 के पार है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अवसर मिलेगा।

Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में ग्रेप-4 लागू, जानें आज किस स्तर पर है AQI

प्रदूषण स्तर में कमी 
आज दिल्ली का अतिप्रदूषण लेवल 303 है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 300 के पार ही रहा है। सोमवार की सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 311 रहा, द्वारका सेक्टर 8 में 337, आईजीआई एयरपोर्ट में 299, जहांगीरपुरी में 325, वजीरपुर में 330, रोहिणी में 341, ओखला में 314 और लोधी रोड में 272।

दिल्ली-एनसीआर में भी कमी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी कम हुआ है। ग्रेटर नोएडा में UTI 250, नोएडा में 240, गाजियाबाद में 200, फरीदाबाद में 240 और गुरुग्राम में UTI 250 के आसपास रहा।  

प्रमुख शहर AQI स्तर जानिए 
दिल्ली की 303
मुम्बई 168
पटना, 296
इंदौर 208
भोपाल 150
हैदराबाद एक सौ
अममदाबाद 122
लखनऊ, 155

टॉप दसवीं सबसे प्रदूषित नगरों की सूची 
03 दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार, देश का सबसे प्रदूषित शहर बिहार था। बाद में एक्यूआई चेन्नई में 386, अजमेर में 337, दिल्ली में 333, पटना में 304, सहरसा में 298, कटिहार में 263, छपरा में 240, नई दिल्ली यूएस एंबेसी में 226 और बिहार के मोतिहारी में 209 मिला।

Air Pollution: दिल्ली ने तोड़ा देश के इन 10 सबसे प्रदूषित शहरों का रिकॉर्ड, यूपी के इस शहर में इतना बढ़ा AQI

click here to join our whatsapp group