PNB बैंक में खाता धारकों के लिए आई बुरी खबर, इन लोगों का अकाउंट होगा बंद
Haryana Update : Punjab National Bank के ग्रहकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपका भी Bank अकाउंट Punjab National Bank में है और आपने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है, तो आपके लिए कल यानी 19 मार्च तक ये करवाने का आखिरी समय है। बता दें कि rbi के गाइडलाइन्स के अनुरूप, Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए 19 मार्च का डेडलाइन जारी किया था। rbi के अनुसार इस डेडलाइन तक केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ये डेडलाइन उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें 31 दिसंबर 2023 तक केवाईसी अपडेशन करना था।
केवाईसी हुई है या नहीं- इस तरीके से करें चेक
आपके Punjab National Bank की केवाईसी हुई है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर पर फोन करना होगा। Bank ने कहा कि ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर Phone करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। ये दोनों ही नंबर टोल फ्री हैं।
ग्राहकों के अपने Account की KYC Bank जाकर पूरी करनी होगी। अगर Bank के ग्राहकों ने ऐसा नहीं किया तो वे अपने Bank अकाउंट को कल के बाद Use नहीं कर पाएंगे। केवाईसी अपडेट न होने पर Bank आपका अकाउंट फ्रीज कर सकती है। अकाउंट फ्रीज होने के बाद आप अपने Bank खाते में पैसे जमा करने और निकालने में असक्षम हो जाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि Bank डेडलाइन को बढ़ा दे, लेकिन आप जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें।
केवाईसी कराने के फायदे
केवाईसी एक जरूरी process है। इससे पता चलता है कि जिस व्यक्ति के नाम से Account है उसकी क्या पहचान है। पिछले कई Month से कई Bank ग्राहकों को Kyc कराने के लिए अलर्ट भेज रहे हैं। केवाईसी कराने से ग्राहकों का Bank खाता Active रहेगा और फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कई काम आसानी से कर पाएंगे। पब्लिक सेक्टर Bank Punjab National Bank ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के लिए कह रहा है। Bank ने ट्वीट के जरिये भी ग्राहकों को केवाईसी कराने के लिए कहा है।