UPI यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब 1 अप्रैल से 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर लगेगा एक्स्ट्रा पेमेंट चार्ज
UPI Payment Charges: अब Gpay, Phonepe या Paytm जैसे यूपीआई ऐप के जरिए 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन करना पड़ेगा महंगा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट।
UPI Payment Charges: डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार की योजना अब उसके लिए कमाई का जरिया बन सकती है। अब आपको UPI ट्रांजैक्शन महंगा पड़ सकता है। यानी जीपे (GPay), फोनपे (phonePe) , पेटीएम (Paytm)ऐप से पेमेंट करने पर चार्ज देना पड़ सकता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India - NPCI) ने इस बारे में एक सर्कुल जारी किया है। इसके मुताबिक, 1 अप्रैल से यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) चार्ज लगाने की सिफारिश की गई है।
कहने का मतलब ये हुआ कि 1 अप्रैल से मर्चेंट के साथ किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।
NPCI की ओर से ये चार्ज 0.5-1.1 फीसदी लगाए जाने की सिफारिश की गई है। 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी PPI लगाया जाएगा। यह चार्ज सिर्फ उन्हीं लोगों को देना होगा, जो मर्चेंट ट्रांजैक्शन यानी व्यापारियों के लिए हैं। आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
भारत में करीब 70 फीसदी UPI ट्रांजैक्शन 2,000 रुपये से ज्यादा के होते हैं। ऐसे में इन पर 1.1 फीसदी का इंटरचेंज चार्ज लगाने की तैयारी की गई है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि 1 अप्रैल से यह शुल्क लागू करने के बाद 30 सितंबर से पहले इसकी समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़े:बहुत जल्द Redmi लॉन्च करने वाला है अपना सस्ता स्मार्टफोन, खूबसूरत डिज़ाइन देख आप भी जाओगे बेकाबू
बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग इंटरचेंज फीस तय की है। एग्रीकल्चर और टेलीकॉम सेक्टर के लिए सरचार्ज की दर कम रहने का अनुमान है। ऐसे लोगों को अब फोनपे, यूपीआई, गूगलपे, पेटीएम जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
जानिए किस पर नहीं लगेगा इंटरचेंज फीस
इंटरजेंज फीस मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को ही देना पड़ेगा। इंटरचेंज फीस मर्चेंट ट्रांजैक्शन या व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर को देना पड़ेगा। बैंक अकाउंट और पीपीआई वॉलेट के बीच पियर टू पियर या पियर टू पियर मर्चेंट में किसी तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।