logo

Ram Mandir Prasad: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले झूठे ऑनलाइन प्रसाद के दावों का पर्दाफाश

Ram Mandir Prasad News:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने किसी भी कंपनी से प्रसाद वितरण के लिए कोई समझौता नहीं किया, वेबसाइट्स ने दी सफाई

 
Ram Mandir Prasad
Haryana Update, Ram Mandir Prasad At Home: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई कंपनियों द्वारा फ्री प्रसाद वितरण करने का दावा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट पर जाकर प्रसाद की बुकिंग भी कर दी है।

लेकिन क्या सच में इस वेबसाइट के जरिए राम मंदिर का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इस बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में।

कुछ दिनों पहले ही खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की फ्री में डिलीवरी करने का ऐलान किया था। जिसके चलते भारी संख्या में लोगों ने इस वेबसाइट पर जाकर अपने लिए प्रसाद बुक भी कर दिया। लेकिन क्या वाकई प्राण प्रतिष्ठा के दिन का प्रसाद घर बैठे मिलेगा? क्या 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ने प्रसाद को लेकर इन कंपनियों से कोई बातचीत की है? तो आपको बता दें कि ये सभी दावे झूठे हैं क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से प्रसाद के वितरण को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

जानकारी अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ कंपनियों का किसी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है। ना ही ट्रस्ट के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस तरह की कोई सूचना दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता (SPOKESPERSON OF VISHWA HINDU PARISHAD) विनोद बंसल (VINOD BANSAL) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए इस तरह के दावों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए किसी के झांसे में ना आएं। इन वेबसाइट्स को इस तरह के झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए अन्यथा हम कानूनी कार्यवाही के लिए विवश होंगे।

वेबसाइट्स ने दी सफाई

प्रसाद डिलीवर करने का दावा करने वाली खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट्स की तरफ से भी मामले पर सफाई दी गई है। वेबसाइट्स ने स्वीकार किया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से उनका किसी तरह का कोई लिंक नहीं है। इसके अलावा प्रसाद डिलीवर करने वाला विज्ञापन भी वेबसाइट द्वारा हटा दिया गया है।

बता दें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान देश के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। 23 जनवरी से राम मंदिर आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

ALSO READ: Ram Mandir: हरियाणा में ज़ोरो शोरो से चल रही है श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

click here to join our whatsapp group