HBSE Exam 2025 के इन परीक्षाओं की तिथि में किया बदलाव!

HBSE Exam 2025 (Haryana Update) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) और डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (पुनःउपस्थिति) परीक्षाओं की तिथि में संशोधन मतलब ठीक किया है। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) की हिंदी कोर, हिंदी ऐच्छिक, विदेशी विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विशेष विषय की 1 मार्च को होने वाली परीक्षा 26 मार्च को तथा संस्कृत, उर्दू, बायो-टेक्नोलॉजी की 26 मार्च को होने वाली परीक्षा 19 मार्च को होगी।
कम्प्यूटर विज्ञान, IT एवं ITES (सूचना प्रौद्योगिकी एवं सक्षम सेवाएं, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर-28 फरीदाबाद के लिए केवल) की 27 मार्च को होने वाली परीक्षा 13 मार्च को तथा शारीरिक शिक्षा की 1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 28 मार्च, 2025 को होगी।
इसके अलावा रिटेल (NSQF), ऑटोमोटिव (NSQF), प्राइवेट सिक्योरिटी (NSQF), IT-ITES (NSQF), हेल्थकेयर (NSQF), शारीरिक शिक्षा (NSQF), ब्यूटी एंड वेलनेस (NSQF), टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (NSQF), कृषि (NSQF), बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं एवं बीमा (NSQF), परिधान, मेड-अप एवं गृह साज-सज्जा (NSQF), कार्यालय सचिवीय कार्य एवं आशुलिपि हिंदी, कार्यालय सचिवीय कार्य एवं आशुलिपि अंग्रेजी, संस्कृत व्याकरण भाग-2 (Arsha Paddhati Gurukul), संस्कृत व्याकरण भाग-2 (Traditional sanskrit school) विषय की 2 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 27 मार्च को तथा कृषि, दर्शनशास्त्र विषय की 28 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 5 मार्च, 2025 को होगी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को होने वाली डी.ई.एल.एड. प्रथम वर्ष (Re-Appear) की डी.ई.-102-शिक्षा, समाज, पाठ्यचर्या एवं शिक्षार्थी विषय की परीक्षा 25 मार्च को होगी। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।