Cheapest Smartphone: सिर्फ 5,999 रुपये में आ गया, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मे दमदार एंड्राइड स्मार्टफोन...
Haryana Update,Cheapest Android Smartphone News: टेक्नो पॉप 8 में 1TB SD Card लगाया जा सकता है,सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इस फोन में 100% Recyclable Back Cover का इस्तेमाल किया गया है, Tecno POP 8 की मोटाई महज़ 8.75mm है, फोन में Double dts Speakers दिए गए हैं, इसमें FM Radio तथा OTG जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
Tecno POP 8 स्पेसिफिकेशन्स
6.6″ HD+ 90Hz Display
UNISOC Tiger T606
8GB RAM (4GB+4GB)
Android 13 ‘Go’ OS
13MP Rear + 8MP Front Camera
5,000mAh Battery With 10watt Charging
स्क्रीन : टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन मे 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 90z वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है .
प्रोसेसिंग : Tecno POP 8 को यूनिसोक टी606 एआरएम कोर्टेक्स-ए53 आक्टकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। बता दें कि इस चिपसेट को खास लो बजट स्मार्टफोंस के लिए बनाया गया है। इसमें आप हैवी गेमिंग नहीं कर सकते है लेकिन सिंपल टास्क करने के लिए यह प्रोसेसर ठीक रहेगा.
ओएस : यह टेक्नो मोबाइल एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। गो एडिशन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ रन करती हैं तथा इंटरनेट और बैटरी भी कम खर्च होती हैं.
मैमोरी : इसमें आपको 4gb Ram होगा जो की आप 4gb और बढ़ा सकते है जिसे हम स्मार्टफोन की भाषा मे virtual ram कहते है जिससे यह 4gb Ram तक बढ़ा सकते है.
कैमरा : फोटो खींचने के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जोकि 13MP मेगा पिक्सेल्स का होगा और दूसरा ai लेंस होगा.
बैटरी : टेक्नो पॉप 8 मे 5000mah की बैटरी दी गयी है जोकि 10watt के चार्जर से चार्ज होगी.
Tecno POP 8 Price
टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन इस वक़्त सिर्फ एक ही वेरिएंट मे लॉच किया जा रहा हैं. जोकि 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज होगी Tecno POP 8 का रेट 6,499 रुपये है. आने वाली 9 जनवरी से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा और अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उसे करते है तो बैंक ऑफर के तहत कंपनी इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जिसके बाद फोन का प्राइस 5,999 रुपये पड़ेगा टेक्नो पॉप 8 को Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black कलर में अमेजन इंडिया मे लॉच किया जाएगा जिसके फर्स्ट सेल अमेज़न ऐप पर होगी.
यह भी पढ़े : Cheapest Market: यहां मौजूद एशिया की सबसे बड़ी और सस्ती मार्केट, आधे रेट पर मिल रहा सभी सामान