logo

Ghaziabad Big Breaking : महिला को किया अगवा कर 2 दिन गैंगरेप किया, शरीर में मिली थी रॉड, निर्भया जैसा दर्दनाक कांड

पार्टी खत्म होने के बाद मैं रात साढ़े 9 बजे दिल्ली आश्रम रोड नंदग्राम हाईवे पर छोड़कर आ गया था, जहां बहन ऑटो का इंतजार कर रही थी. रात साढ़े 11 बजे भांजे ने फोन कर बताया कि मां घर नहीं पहुंची है. इसके बाद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
 
Ghaziabad Big Breaking : महिला को किया अगवा कर 2 दिन गैंगरेप किया, शरीर में मिली थी रॉड, निर्भया जैसा दर्दनाक कांड

Big Breaking Ghaziabad : गाजियाबाद में दिल्ली की एक महिला से 5 युवकों ने उसे अगवाकर 2 दिन तक रेप कर निर्भया जैसी हैवानियत की उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा दी. बाद में सड़क किनारे फेंककर भाग गए. तब भी रॉड उसके शरीर के अंदर थी जब युवती सड़क किनारे बोरी में मिली, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है. पीड़िता खुद भी दिल्ली के एक अस्पताल में नर्स है.
पुलिस ने इस सिलसिले में दीनू, शाहरुख, जावेद, धोला, औरंगजेब उर्फ जहीर(Dinu, Shahrukh, Javed, Dhola, Aurangzeb alias Zaheer) के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से 4 से पूछताछ की जा रही है.

 

"भाई ने उस रात की पूरी कहानी बताई"


पेशे से ऑटो ड्राइवर महिला के भाई ने बताया - घटना 16 अक्तूबर की है जब बहन मेरी बर्थडे पार्टी में आई थी.

Jharkhand Breaking News: 'वासेपुर' की गली में खुनी खेल, दो लोगों को दौड़ा कर पकड़ा और रेत डाला गला
पार्टी खत्म होने के बाद मैं रात साढ़े 9 बजे दिल्ली आश्रम रोड नंदग्राम हाईवे पर छोड़कर आ गया था, जहां बहन ऑटो का इंतजार कर रही थी. रात साढ़े 11 बजे भांजे ने फोन कर बताया कि मां घर नहीं पहुंची है. इसके बाद खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

"महिला का चल रहा है प्रॉपर्टी विवाद"


बहन ने कोर्ट में केस फाइल कर रखा है और इस वजह से आरोपी पक्ष उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. भाई ने कहा, "पुलिस प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र कर रही है, वह प्रॉपर्टी दिल्ली के दुर्गापुरी शाहदरा में है और आरोपी पक्ष वहां कब्जा नहीं होने दे रहा है."("Police is referring to the property dispute, that property is in Durgapuri Shahdara, Delhi and the accused party is not allowing possession there.")


पुलिस FIR के मुताबिक, पीड़िता को कुछ स्कॉर्पियो सवार युवक बंदूक दिखाकर सड़क से उठाकर ले गए. स्कॉर्पियो में चार लोग थे.
एक सुनसान जगह पर उसको लेकर गए. उस जगह एक युवक पहले से मौजूद था. पांचों ने उसके साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया. इसके बाद हाथ-पैर बांध दिए और बोरे में बंद करके फेंककर चले गए.

"पुलिस बोली- पीड़िता और आरोपी पहले से परिचित"("Police bid - the victim and the accused are already acquainted")

SP सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा, "18 अक्टूबर की सुबह साढ़े 3 बजे थाना नंदग्राम पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से सूचना मिली कि आश्रम रोड के पास एक महिला पड़ी हुई है. पुलिस वहां पहुंची और महिला को अस्पताल लेकर गई."

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now