Haryana Politics: जेजेपी खेमे मे पड़ी फूट, दुष्यंत चौटाला से मीटिंग मे पहुंचे सिर्फ 4 विधायक
Haryana Politics: चंडीगढ़.हरियाणा में मंगलवार को बड़ी सियासी उठापटक जारी है। बीजेपी और जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन टूट चुका है। वहीं बता दें कि अब दिल्ली में दुष्यंत चौटाला के फार्म हाउस में जेजेपी विधायक दल की मीटिंग चल रही है। हालांकि, खबर निकल कर आ रही है कि जेजेपी पार्टी में फूट पड़ गई है और यहां पर पार्टी के कई विधायकों ने बगावत कर दी है। फिलहाल, मीटिंग में केवल चार ही विधायक पहुंचे हैं, जबकि सात विधायक मीटिंग से दूर रहे हैं।

Haryana Update, New Delhi: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दिल्ली गए थे। लेकिन गठंबधन को लेकर यहाँ भी बात परवान नहीं चढ़ी और गठबंधन टूट गया। अब दिल्ली में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला और जेजेपी नेताओं की मीटिंग शुरू हुई है। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष, निशान सिंह, विधायक नैना चौटाला, विधायक राम करन काला, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और विधायक दुष्यंत चौटाला मौजूद हैं।
जेजेपी के पांच विधायक चंडीगढ़ में होने की खबर
जेजेपी के पांच विधायकों की चंडीगढ़ में होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार ये पांच विधायक दिल्ली नहीं गए। दिल्ली में अजय चौटाला से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ नहीं बोला और गाड़ी में निकल गए।
वहीं जननायक जनता पार्टी प्रवक्ता अरविंद ने कहा कि वह अभी हमें समय दें और अभी हाईकमान की तरफ से जल्द बयान सामने आएगा, फिर कुछ कह पाएंगे। दोनों राजनीतिक दलों का गठबंधन हुआ था। दुष्यंत चौटाला ही आपसे ज्यादा बातचीत करेंगे। वह पार्टी के प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वह पहले से ही तैयारी कर रहे थे। छह लोकसभा सीटों पर वह पहले ही रैलियां कर चुके हैं।
Read This Also: Manohar Lal Khattar: हरियाणा में सीएम का इस्तीफा, बदलाव की हवा