logo

Haryana Ration Card: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! BPL राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की दूसरी लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना नाम

Haryana BPL Ration Card: हरियाणा में जिन लोगों की सालाना आय 80 हजार से कम है तो सरकार ने उनके बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है। आइये जानिए पूरी रिपोर्ट 

 
Haryana BPL Ration Card

Haryana Update:  हरियाणा में जिन लोगों की सालाना आय 80 हजार से कम है तो सरकार ने उनके बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है।  जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में है वह अपने दोनों कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपका  नाम भी इस लिस्ट में है तो आप भी दोनों कार्ड बनवा सकते हैं।

आपको बता दें की हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के अनुसार राशन कार्ड जारी किए थे। इसमें बहुत से पात्र लोगों के राशन कार्ड भी हीं बने थे।  अब दोबारा सर्वे के बाद सरकार ने बहुत से आपत्र लोगो के राशन कार्ड काटने का काम शुरू कर दिया है। 

HKRN Jobs 2023: हरियाणा में अब लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, खट्टर सरकार ने बनाई नई रोजगार निति, जाने लेटेस्ट अपडेट

जिन लोगो के कार्ड बनेंगे उनके लिए एक अपडेट दी जिसमे सभी लोग अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है। जिनकी PPP  id  फैमिली आईडी में इनकम  एक लाख 80 हज़ार से कम वेरिफाइड है

उनका राशन कार्ड नही बना  वो अपनी फैमिली आईडी से चेक कर सकते है की आप राशन कार्ड के लिए  पात्र है या अपात्र है। इस महीने राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी होगी। आपका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नही बना है तो आप इस पोस्ट में जानेगे की किस कारण आपका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड में नाम नही आ रहा है 

9 may 2023 rashifal: आज मंगलवार को इन राशियों पर होगी हनुमान जी की कृपा, देखिए आज का दैनिक राशिफल

आपको स्टेप वाई-स्टेप बताएगे की आप राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनेंगे या नहीं 

आपको सबसे पहले गूगल पर PPP सर्च करना है 
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
उसके बाद आपको Home Page दिखेगा 
उसके निचे Report Exclusion Grievance का ओफ्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है 
 https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
आप डायरेक्ट से भी चेक कर सकते है राशन कार्ड स्टेट्स  चेक करे Direct Link : 
https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance
उसके बाद आपको ग्रीन कलर में Yes और रेड कलर में No ये दोनों ओफ्शन दिखेंगे आपको yes वाले ओफ्शन पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी भरनी है उसके बाद फैमिली आईडी में जो मोबाईल नम्बर दिया हुआ है उस पर OTP जायेगा आपको OTP दर्ज करना है 

उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स दिखाई देगी उसमे आपको ग्रीन कलर में राशन कार्ड स्टेट्स दिखाई देगा की आप राशन कार्ड के लिए एलिजिबल है या नही 

राशन कार्ड लाभ 

 राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आये दिन सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम तय किये जा रहे हैं। वहीं अब सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है।

click here to join our whatsapp group