logo

Haryana Roadways: खुशखबरी! हरियाणा रोडवेज की नई बसों की इन रूटों पर शुरु हुई बस सर्विस सेवा, जानिए पूरी अपडेट

हरियाणा रोडवेज द्वारा नई सर्विस शुरु की है। शहर की उत्तराखंड के शहरों से कनेक्विटी करने के लिए प्रबंधन की तरफ से 10 मई से देहरादून के लिए नई बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। बस का बुधवार से नियमित रूप से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है 

 
Haryana Roadways

Haryana Update: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा नई सर्विस शुरु की है। ये रोडवेज बस रेवाड़ी से देहरादून के लिए जाएगी। इस बस का आज से नियमित रुप से संचालन शुरु कर दिया गया है।

Haryana Forest Guard: हरियाणा सरकार ने युवाओं का दिया बड़ा झटका! Forest Guard भर्ती प्रिक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जाने अपडेट

बस हर रोज दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। ट्रेन के बाद अब रोडवेज बस के जरिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। रेवाड़ी डिपो के बेड़े में नई बसों के शामिल होने के बाद प्रबंधन की तरफ से उत्तराखंड से कनेक्टिविटी के लिए रेवाड़ी से देहरादून और अजमेर-पुष्कर का परमिट लिया गया है 

Haryana subsidy Schame: हरियाणा सरकार किसानो को बागवानी खेती पर दे रही 50% सब्सिडी, अब मिलेगा दुगना लाभ जल्दी ऐसे करे आवेदन

जिसके बाद बुधवार से देहरादून के लिए नई बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। देहरादून के लिए यह पहली बस सुविधा होगी इससे पहले सिर्फ हरिद्वार तक ही जाती थी।

रोडवेज ने रेवाड़ी से देहरादून का किराया 508 रुपए तय किया है  बस स्टैंड से दोपहर 3 बजे रवाना होने के बाद बस रात 12 बजे तक देहरादून पहुंच जाएगी। 

बस का संचालन वाया गुड़गांव, आईएसबीटी के साथ मेरठ, मुज्जफरनगर, रूड़की, छुटमलपुर और मोहंड होते हुए देहरादून पहुंचेगी।

click here to join our whatsapp group