logo

Haryana Update : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने की घोषणा, खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

आपको बता दे की कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने अब उस घोषणा को आगे बढ़ाते हुए नौ मई को हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग में छछरौली को उपमंडल बनाने की मंजूरी दे दी है।

 
haryana update

Haryana Update: स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने की मांग पिछले काफी वर्षों से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी जिसे विपक्ष की सरकारों ने नकार दिया था, परंतु वर्ष 2014 अक्तूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गांव के ग्रामीण उनसे आकर मिले थे और छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने की मांग की थी।

Lava Upcoming Smartphone: मार्केट में तहलका मचाने, इस दिन दस्तक देगा Lava Agni 2, मिलेगा धाकड़ फीचर्स

 इस मांग पर निर्णय करते हुए अभी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने अब उस घोषणा को आगे बढ़ाते हुए नौ मई को हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग में छछरौली को उपमंडल बनाने की मंजूरी दे दी है।

Pancard Update: पैनकार्ड धारकों की बड़ी मुसीबतें, इस तारीख से पहले करवा ये काम, नहीं तो लगेगा बड़ा जुर्माना

छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने से इस क्षेत्र में रोजगार व व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि छछरौली क्षेत्र में सब डिविजन बनने से छछरौली लेदी, कोट, ताहरपुरकलां, तुगलपुर, मुजाफत, प्रतापनगर, खिजरी, अराइंयावाला, कलेसर, बहादुरपुर, भूड़कला, नवाजपूर, नत्थनपुर, देवधर, लाकड़, खदरी, रामपुर खादर,गनौली, शेरपुर, चुहड़पुर, बल्लेवाला, बोम्बेपुर, इब्राहिमपूर, डारपुर, जाटोवाला, हाफिजपुर, भंगैडा, दड़वा, खिलोंवाला, बनियोवाला, कांसली, मेघूवाला, बक्करवाला, बलौली, डमौली, रायपुर, तारूवाला, याकूबपुर आदि सैंकड़ों गांवों के सभी लोगों को कार्य करने में आसानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now