यूपी के इन 62 जिलों में तगड़ी बारिश की चेतावनी
Haryana Update: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 40 से 50 और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किमी। प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा (आंधी) चल सकती है। शनिवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र समेत लगभग 62 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
50 की स्पीड से चलेगी तेज हवाएं -
12 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। दोनों हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलेंगी।13 मई को यूपी में एक या दो जगहों पर बारिश होने के आसारा हैं तो वहीं 14 मई को उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की पूरी संभावना है।
इन शहरों में होगी बारिश -
यूपी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर और मऊ जिले में बादल गरजेंगे और आंधी भी चल सकती है। साथ ही बलिया, संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में भी बादल गरजने और आंधी चलने की संभावना है।