logo

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी को कुछ दिन पति प्रदीप गवांडे से रहना होगा दूर, जानिए ये सबसे बड़ी वजह

IAS Tina Dabi : राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी को अपने पति आईएएस प्रदीप गंवाडे से दूर रहना पड़ेगा। उनके पति 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिंग पर लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी जा रहे है। 

 
IAS Tina Dabi

IAS Tina Dabi: राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी को अपने पति आईएएस प्रदीप गंवाडे से दूर रहना पड़ेगा। उनके पति 22 मई से 16 जून तक ट्रेनिंग पर लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी जा रहे है। राज्य के कार्मिक विभाग ने मिड कॅरियर ट्रैनिंग प्रोग्राम जारी कर दिया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस शिवांगी स्वर्णकार, अविचल चतुर्वेदी, निकया गोहेन, प्रदीप गंवाडे, शुभम चौधरी, खुशाल यादव और पूजा मिड कॅरियर ट्रैनिंग प्रोग्राम जाएंगे। बता दें यूपीएससी टाॅपर आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। जयपुर के होटल में दोनों ने सादे समारोह में शादी की थी।

Also Read This News  HKRN Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में तहत कॉर्पोरेट सेक्टर में युवाओं को मिलेगी भरमार नौकरियां, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा

 2013 में आईएएस बने गवांडे

उल्लेखनीय है कि मूलरूप से डॉक्टर प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एमबीबीएस करने के बाद आईएएस बने। 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस गवांडे ने बूंदी में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर ट्रेनिंग की। ट्रेनिंग पीरियड में 2015 में रसायन उर्वरक मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेट्री और धौलपुर में एसडीएम के तौर पर काम किया।

नवंबर 2016 से मई 2018 तक जोधपुर जिला परिषद के सीईओ, अप्रैल 2018 से फरवरी 2020 तक बीकानेर नगर परिषद के सीईओ रह चुके हैं। वह 2 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 तक चूरू कलेक्टर भी रहे। प्रदीप गंवाडे की फिलहाल बीकानेर में पोस्टिंग है। जबकि टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर है।

Also Read This News : Sarkari Naukri 2023: इस राज्य में निकलीं 13000 से ज्यादा सरकारी नौकरी, बिना पेपर होगा सेलेक्शन

पिछले साल की थी शादी 

बता दें यूपीएससी टाॅपर आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। जयपुर के होटल में दोनों ने सादे समारोह में शादी की थी। दोनों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर दोनों ने जीवनभर साथ रहने का वादा किया। खबरों के अनुसार प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। टीना डाबी की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले टीना ने आईएएस आमिर अतहर खान से शादी की थी। हालांकि बाद में निजी कारणों से दोनों के बीच तलाक हो गया था।


click here to join our whatsapp group