logo

IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया अलर्ट, जाने आज कहां होगी हल्की बारिश

Latest Delhi Weather News: मौसम विभाग नई दिल्ली एनसीआर के लिए एक बड़ा अलर्ट चालू कर दिया है जिसके तहत की इलाकों के अंदर आज तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
 
IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया अलर्ट, जाने आज कहां होगी हल्की बारिश

Haryana Update: मौसम विभाग ने अगले दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया था। शुक्रवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बंदाबांदी देखने को मिली है। हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। 

बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है। दिन भर तेज धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21।2 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

Latest News: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री से रहें दूर, वरना घर को कर देगी बर्बाद

दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे। हालांकि, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत दी। दिल्ली, नोएडा समेत अन्य हिस्सों में बदले मौसम से गर्मी पर थोड़ी ब्रेक जरूर लगी। हालांकि, गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ी दी।


उधर मौसमी बदलाव की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है। गुरुवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दो दिनों के बीच दिल्ली और आसपास के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल, बूंदाबांदी, गर्जन वाले बादल बनने जैसी मौसमी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।