logo

Indian Railway : भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है ये, जानिए नाम ?

भारत में हर रोज लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं लेकिन फिर भी लोग यह बात नहीं जानते कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है अगर आपको भी यह बात नहीं पता है तो आपको नीचे खबर में पूरी विस्तार से बताया गया है आईए जानते हैं
 
Indian Railway : भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है ये, जानिए नाम ?

Haryana Update : India का Railway नेटवर्क देश का चौथा सबसे बड़ा Rail नेटवर्क है। इसलिए भारतीय Railway को देश की लाइफलाइन कहते हैं, क्योंकि यहां रोज करोड़ों यात्री 13 हजार से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों की  सहायता से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इसी बीच कुछ ऐसे Station भी हैं, जिन्हें India के सबसे बड़े Railway Station के रूप में गिना जाता है इस लेख में हम आपको India के 5 सबसे बड़े Railway Station के बारे में बताने वाले हैं।

देश का 1st सबसे बड़ा Railway Station

अगर हमारे देश के सबसे बड़े Railway Station की बात की जाए तो हावड़ा Railway Station सबसे बड़ा है। ये Railway Station India के सबसे व्यस्त Railway Station में भी आता है। यहां के स्टैशन पर कुल 23 Plate Form है। जो India में किसी भी Railway Station से कई ज्यादा है। यहां कुल ट्रैक्स की संख्या 25 है।

2nd सबसे बड़ा Railway Station

पश्चिम बंगाल का सियालदह Station ही India का 2nd सबसे बड़ा Railway Station है। ये Station 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां कुल Plate Form की संख्या 21 है और यहां कुल 27 ट्रैक्स हैं। ये Railway Station पुराने होने के साथ-साथ व्यस्त Station भी है।

ये Railway Station है 3rd नंबर पर

देश का 3rd सबसे बड़ा Station मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है। बता दें, ये Station India के सबसे पुराने Railway Station में आता है, जिसे हम पहले बोरीबंदर Railway Station के नाम से जाना करते थे। यहां कुल Plate Form की संख्या 18 है।

India का 4th सबसे बड़ा Railway Station

अगर India के 4th सबसे बड़े Railway Station की बात की जाए तो, वो देश की राजधानी नई दिल्ली का न्यू डेल्ही Railway Station है। इस Station पर कुल Plate Form की संख्या 16 है और यहां कुल 18 ट्रैक्स हैं। India का ये Railway Station भी काफी व्यस्त है।

India का 5th सबसे बड़ा Railway Station

हमारे देश का 5th सबसे बड़ा Station चेन्नई Railway Station है। इस Station पर कुल 17 Plate Form है। ये Station चेन्नई को नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से जोड़ता है