IRCTC : देश की ऐसी ट्रेन जिसमे न ही खिड़की हैं और न ही दरवाजा
IRCTC Update : अक्सर आप ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन कभी आपने ऐसी ट्रेन में सफर किया है जिसकी न तो खिड़की है और न ही दरवाजा यदि नहीं तो इस लेख के माध्यम से इस ट्रेन के बारे में अधिक जानेंगे
Mar 13, 2024, 11:47 IST
follow Us
On
Haryana Update : ट्रेन में आप सभी ने कभी ना कभी तो सफर किया ही होगा, कभी आपने शताब्दी से ट्रेन पकड़ी होगी तो कभी आप राजधानी से गए होंगे। लेकिन कभी आपने ऐसी ट्रेन से यात्री की है, जिसकी बोगी में ना तो खिड़की है और ना ही दरवाजे?
शायद आपने ऐसी बोगी वाली ट्रेन भी नहीं देखी होगी। बता दें, ऐसी अनोखी ट्रेन रेलवे की तरफ से चलाई जाती है, जिसमें खिड़की दरवाजे कुछ नहीं होते। तो चलिए फिर आपको इस खास ट्रेन के बारे में बताते हैं।