logo

Jammu-Kashmir मे सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर है। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया। हमले में तीन जवान शहीद हो गए। तीन अन्य जवान भी घायल हो गए।

 
jammu kashmir news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jammu-Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर आई है। यहां राजौरी में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन सैनिक शहीद गए। हमला थानामंडी बुफलियाज रोड के पीयर रिज के पास राजौरी में हुआ था। सेना यहां सर्च ऑपरेशन कर रही थी, खुफिया एजेंसियों से पता चला। कल रात से Cordon and Search Operations (CASO) जारी था, लेकिन आज शाम (21 दिसंबर) आतंकियों ने जवानों की गाड़ी पर गोलीबारी की। हमले में तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं।

Jammu-Kashmir: भारतीय सेना-आतंकियों मे हुई मुठभेड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 से लेकर 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.

Jammu-Kashmir: खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने भारतीय सेना को अलर्ट किया था कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 250 से अधिक आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. अलर्ट के चलते पाकिस्तान से लगे इलाकों में सेना ने गस्त बढ़ा दी है. संवेदनशील जगहों पर सेना खासतौर पर नजर रख रही है.

सितंबर में भी हुई थी जम्मू कश्मीर घाटी मे घुसपैठ की कोशिश

बर्फबारी के बाद अक्सर पाकिस्तान की ओर से यह घुसपैठ देखने को मिलती है, जिसमें पाकिस्तानी सेना आतंकियों की मदद करती है. इसी साल सितंबर के महीने में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. वहीं हमले में एक जवान शहीद हो गया और 3 अन्य जवान घायल हो गए थे.

FROM AROUND THE WEB